इशान किशन और एमएस धोनी को लेकर सौरव गांगुली ने दिया एक दम चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

इशान किशन और एमएस धोनी को लेकर सौरव गांगुली ने दिया एक दम चौंकाने वाला बयान

गांगुली की कप्तानी में ही धोनी ने किया था डेब्यू।

Sourav Ganguly, MS Dhoni and Ishan Kishan (Image Credit- Twitter)
Sourav Ganguly, MS Dhoni and Ishan Kishan (Image Credit- Twitter)

जब भी दुनिया में भारतीय क्रिकेट की बात होती है तो लोगों की जुबान पर एमएस धोनी का नाम सबसे पहले आता है। और यह नाम आए भी क्यों ना, धोनी ने काम ही ऐसे किए हैं कि आज वह इंडियन क्रिकेट का पर्याय हैं।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने सौरव गांगुली की कप्तानी में लड़ना सीखा तो एमएस धोनी की कप्तानी में जीतना। धोनी अकेले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने भारत को आईसीसी की तीनों ट्राॅफियां जितवाई हैं।

तो वहीं अब भारतीय क्रिकेट के अलावा युवा क्रिकटरों पर धोनी का क्या प्रभाव पड़ा है, इस बात को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान व बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि गांगुली की ही कप्तानी में धोनी ने डेब्यू किया था और वे जानते थे कि धोनी ने कितना इंतजार किया था।

सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान:

बता दें कि सोमवार को कोलकाता में स्पोर्ट्स स्टार ईस्ट स्पोर्ट्स के एक कॉन्क्लेव सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने कहा, जब आप एमएस धोनी के बारे में बात करते हैं तो ये सिर्फ उनके द्वारा खेले गए मैचों के बारे में नहीं होता। यह उनके भारतीय क्रिकेट पर प्रभाव के बारे में बताता है।

मैं उनसे कुछ दिन पहले मुंबई में मिला था, हम दोनों शूटिंग कर रहे थे। वह एक चैंपियन है। भारतीय क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक, विश्व कप जीतने वाला कप्तान और रांची से आने वाला जहां से शायद ही ऐसा कोई खिलाड़ी निकला हो।

गांगुली ने आगे कहा, मुझे गर्व महसूस होता है कि भारत के दो बेहद सफल कप्तान देश के उस हिस्से से आए थे जहां लोगों को लगता था कि क्रिकेट अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर नहीं है। इसी दौरान एमएस धोनी की एंट्री होती है और उनके आस-पास के खिलाड़ियो में यह विश्वास होता है कि वे भी सफल हो सकते हैं। आप इशान किशन को ही देख लीजिए। जैसे वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वो वाकई में शानदार है।

close whatsapp