IPL 2024: DC के खिलाफ MI की खराब शुरुआत, पावरप्ले में ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: DC के खिलाफ MI की खराब शुरुआत, पावरप्ले में ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 257 रन बनाए।

DC vs MI (Pic SOurce-X)
DC vs MI (Pic SOurce-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 257 रन बनाए।

बता दें, दिल्ली टीम ने मुंबई के खिलाफ पहली गेंद से ही कड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया था। उन्होंने पावरप्ले के भीतर ही बिना विकेट खोए 92 रन बना लिए थे। दिल्ली की ओर से इनफॉर्म बल्लेबाज Jake Fraser-McGurk ने 27 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली। Jake Fraser- McGurk ने मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब हुई है और उन्होंने 6 ओवर के भीतर ही 65 रन पर ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं। मुंबई की ओर से रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट खलील अहमद ने झटका। यही नहीं ईशान किशन भी दिल्ली के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 20 रन बनाकर आउट हो गए। किशन का विकेट मुकेश कुमार ने लिया।

तमाम फैंस को सूर्यकुमार यादव से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो भी 13 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हो गए। यह तीनों ही मुंबई इंडियंस के महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में से एक हैं और दिल्ली के खिलाफ कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 258 रन बनाने होंगे

Jake Fraser-McGurk के अलावा दिल्ली टीम की ओर से अभिषेक पोरेल ने 36 रनों का योगदान दिया जबकि शाई होप ने भी 17 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 41 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान ऋषभ पंत ने 29 रनों का योगदान दिया। Tristan Stubbs ने 25 गेंदों में, 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48* रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि अक्षर पटेल ने 11* रन बनाए।

मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला और Luke Wood ने 1-1 विकेट झटके। इस मैच में मुंबई की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह ने की जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 35 रन दिए। जसप्रीत बुमराह के अलावा पीयूष चावला ने चार ओवर में 36 रन दिए। मुंबई इंडियंस को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 258 रन बनाने होंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए