RCB की टीम में 133.48 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी ने ली एंट्री, विल जैक्स को किया रिप्लेस - क्रिकट्रैकर हिंदी

RCB की टीम में 133.48 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी ने ली एंट्री, विल जैक्स को किया रिप्लेस

विल जैक्स चोट के कारण इस साल आईपीएल नहीं खेल सकेंगे।

Michael Bracewell (Photo Source: Twitter)
Michael Bracewell (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उन फ्रेंचाइजी की लिस्ट में शामिल है जिसने अब तक एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है। कुछ बड़े और शानदार खिलाड़ियों के होने के बावजूद यह टीम आईपीएल का टाइटल जीतने में नाकाम रही है। वहीं आरसीबी इस बार भी आईपीएल का खिताब जीतने के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर चुकी है।

बता दें आरसीबी की टीम आईपीएल 2023 में अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 अप्रैल को खेलेगी। अब वहीं आरसीबी की टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हुई है। दरअसल RCB ने चोटिल विल जैक्स की जगह न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया है। बता दें इंग्लैंड के विल जैक्स चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

भारत की धरती पर माइकल ब्रेसवेल ने किया है शानदार प्रदर्शन 

आरसीबी ने विल जैक्स को मिनी ऑक्शन में 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन चोट के कारण अब वह आईपीएल नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह माइकल ब्रेसवेल को मौका मिला है। ब्रेसवेल बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि वह आरसीबी की टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं।

बता दें माइकल ब्रेसवेल भारत के खिलाफ खेल चुके हैं। दरअसल उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन भी किया था। बता दें उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में सिर्फ 78 गेंदों में 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 10 छक्के लगाए  थे।

माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के लिए अब तक 7 टेस्ट, 19 वनडे और 16 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने  259 रन बनाने के साथ 19 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 15 विकेट और 510 रन दर्ज है। इसके साथ ही उन्होंने टी20 में 113 रन और 21 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने भारत की धरती पर अच्छा प्रदर्शन भी किया है और ऐसे में वह RCB के लिए X फैक्टर साबित हो सकते हैं।

close whatsapp