जसप्रीत बुमराह के फैन ने दिखाया बूम-बूम का पोस्टर तो इस दिग्गज ने जताई आपत्ति - क्रिकट्रैकर हिंदी

जसप्रीत बुमराह के फैन ने दिखाया बूम-बूम का पोस्टर तो इस दिग्गज ने जताई आपत्ति

जसप्रीत बुमराह को कई देशों में क्रिकेट फैंस पिछले कुछ सालों में बूम-बूम के नाम से पुकारते हुए दिख जाते हैं।

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah celebrates a wicket. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

क्रिकेट की दुनिया में अधिकतर खिलाड़ियों को उनके उपनाम से ज्यादा पहचाना जाता है। जहां महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल के नाम से पहचाना जाता है वहीं सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान की उपाधी दी गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी को मिस्टर क्रिकेट जबकि पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स को मिस्टर 360 डिग्री के नाम से फैंस अधिक पहचानते हैं।

अब फैंस भारतीय टीम को मौजूदा स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बूम-बूम के उपनाम से अधिक पुकारते हुए दिख जाते हैं। इसका एक उदाहरण इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान उस समय देखने को मिला जब स्टेडियम में मौजूद एक फैन ने प्लेकार्ड में बूम-बूम लिखकर बुमराह की फोटो भी लगाई हुई थी।

इसी पर पूर्व वेस्टइंडीज दिग्गज खिलाड़ी माइकल होल्डिंग ने आपत्ति जताते हुए कॉमेंट्री के दौरान कहा कि इस उपनाम से तो पूर्व पाकिस्तान कप्तान शाहिद अफरीदी को पहचाना जाता था।

यहां पर देखिए वह वीडियो:

 

शाहिद अफरीदी ने बताया उन्हें यह नाम किसने दिया

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भी वर्ल्ड क्रिकेट में उनके आक्रामक खेल के लिए बूम-बूम के नाम से पहचाना जाता है। इसी पर एक सोशल मीडिया पर जब एक फैन ने उन्हें टैग करते हुए यह सवाल पूछा कि यह नाम उनको किसने दिया तो अफरीदी ने जवाब में भारतीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री का नाम लिया।

यहां पर देखिए उस ट्वीट को:

लेकिन अब मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में बूम-बूम के नाम से भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अधिक पहचाना जा रहा है। यहां तक की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साल 2017 में अपने एक ट्वीट के जरिए बुमराह को बूम-बूम के नाम से भी संबोधित किया था।

जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी आक्रामण के इस समय सबसे प्रमुख खिलाड़ी हैं। उन्होंने 22 टेस्ट मैच खेलते हुए 92 विकेट हासिल करने के साथ वह इस समय इंग्लैंड में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

close whatsapp