WTC फाइनल को लेकर माइकल हसी का बड़ा बयान, कहा- कोहली और रोहित टीम इंडिया के लिए..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC फाइनल को लेकर माइकल हसी का बड़ा बयान, कहा- कोहली और रोहित टीम इंडिया के लिए…..

माइकल हसी ने कहा कि, कोहली और रोहित की बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।

Michael Hussey, Virat Kohli and Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)
Michael Hussey, Virat Kohli and Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। बात दें इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इस मुकाबले को लेकर इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और उन्होंने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है।

वहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी ने भी WTC फाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उनका कहना है कि टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा बड़ा की फैक्टर साबित हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर भी बात की।

कोहली और रोहित की बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण होगी- माइकल हसी 

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में माइकल हसी ने कहा कि, वाकई विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार कमबैक किया है। इसलिए उनकी और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर भी बात की।

माइकल हसी ने कहा कि, यह मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाना है। इसलिए इंग्लैंड की परिस्थितियां भारत से बहुत अलग होने वाली है। ऐसे में मुझे लगता है कि इस मुकाबले में तेज गेंदबाज महत्वपूर्ण होने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है। वहीं अगर जोश हेजलवुड फिट हो जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अच्छा हो जाएगा।

बता दें मोहम्मद शमी, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा को छोड़कर सभी भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं। वहीं इन दिनों चेतेश्वर पुजारा भी काफी अच्छे फॉर्म में हैं, जो भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल ससेक्स काउंटी चैंपियनशिप मुकाबला इंग्लैंड में हुआ और इस मुकाबले में वह शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में उनका यह फॉर्म भारतीय टेस्ट टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

close whatsapp