भारत और इंग्लैंड के सुपरस्टार्स को पछाड़कर नीदरलैंड की इस जोड़ी ने T20I क्रिकेट में बनाया एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
नीदरलैंड ने इस T20I मैच में नामीबिया के खिलाफ 59 रनों की जीत दर्ज की।
अद्यतन - Mar 1, 2024 6:57 pm

नीदरलैंड क्रिकेट टीम (Netherlands Cricket Team) के बल्लेबाज माइकल लेविट (Michael Levitt) और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (Sybrand Engelbrecht) ने नेपाल में खेली जा रही T20I ट्राई-सीरीज के दौरान कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
दरअसल, माइकल लेविट (Michael Levitt) और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (Sybrand Engelbrecht) ने नामीबिया के खिलाफ 193 रनों की साझेदारी करते हुए मेंस T20I क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने स्कॉटलैंड के बी मैकमुलेन और ओ हेयर्स को पछाड़ते हुए इतिहास रचा है, जिन्होंने पिछले साल इटली के खिलाफ 183 रनों की साझेदारी कर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
Michael Levitt और Sybrand Engelbrecht ने रचा इतिहास
सिर्फ इतना ही नहीं, माइकल लेविट (Michael Levitt) और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (Sybrand Engelbrecht) की जोड़ी ने भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) और ऑलराउंडर दीपक हूडा (Deepak Hooda) को भी पछाड़ दिया है, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 176 रन जोड़े थे। दक्षिण अफ्रीका के रिले रोसौव और क्विंटन डी कॉक भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी की थी।
इसके अलावा, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और डेविड मालन ने चार साल पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 167 रन जोड़कर दूसरे विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की थी। माइकल लेविट और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने अपनी साझेदारी से इन सभी सुपरस्टार खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।
मेंस T20I क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
193 – माइकल लेविट और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट बनाम नामीबिया, 2024
183 – ब्रैंडन मैकमुलेन और ओली हेयर्स बनाम इटली, 2023
176 – संजू सैमसन और दीपक हूडा बनाम आयरलैंड, 2022
168 – रिले रोसौव और क्विंटन डी कॉक बनाम बांग्लादेश, 2022
167* – डेविड मालन और जोस बटलर बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2020
आपको बता दें, माइकल लेविट ने केवल 62 गेंदों पर 11 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए, जबकि साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट ने 40 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 75 रन बनाए, जिसके चलते नीदरलैंड ने T20I क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर 247 रन दर्ज किया। जिसके जवाब में नामीबिया 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर केवल 188 रन ही बना सकी और नीदरलैंड ने यह मैच 59 रनों से अपने नाम कर लिया।