माइकल वॉन पाकिस्तान

World Cup 2023: ‘लगता है फिर से दिल-दिल पाकिस्तान गाना नहीं बजा’- माइकल वॉन ने पाक की हार पर ली चुटकी

पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा।

Michael Vaughan & Mickey Arthur (Photo Source: Getty Images)
Michael Vaughan & Mickey Arthur (Photo Source: Getty Images)

बीते सोमवार को पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में हार की हैट्रिक मिली। उन्हें इस टूर्नामेंट में अब तक लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा। सबसे पहले उन्हें भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार मिली। उसके बाद बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें हराया और फिर कल अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें चेन्नई में हार का सामना करना पड़ा।

इसी बीच पाकिस्तान टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ जो हार मिली है, उसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए पाकिस्तान टीम के हेड कोच मिकी आर्थर पर तंज कसा है। माइकल वॉन ने कहा कि लग रहा है चेन्नई में दिल-दिल पाकिस्तान गाना नहीं बजा। माइकल वॉन ने ट्वीट करके कहा कि ऐसा लग रहा है कि चेन्नई में आज दिल-दिल पाकिस्तान गाना नहीं बजा।

यहां देखिए माइकल वॉन का वो ट्वीट

भारत से मिली हार के बाद मिकी आर्थर ने दिया था अजीबोगरीब बयान

दरअसल भारत के खिलाफ अहमदाबाद में पाकिस्तान टीम को मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के हेड कोच मिकी आर्थर ने बीसीसीआई पर ही सवाल उठा दिया था और कहा कि ये आईसीसी नहीं बल्कि बीसीसीआई का इवेंट लग रहा था। मिकी आर्थर ने कहा था कि मैंने स्टेडियम में दिल-दिल पाकिस्तान गाना बजते हुए नहीं सुना।

ये चीज एक बड़ा रोल प्ले करती है। उस वक्त इस बयान के लिए मिकी आर्थर की काफी आलोचना भी हुई थी। अब पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद माइकल वॉन ने मिकी आर्थर के बयान को लेकर उनके ऊपर तंज कसा है

वहीं इस मुकाबले की बात करें तो वहां अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया और उनके खिलाफ पहली जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 282/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में ही 286/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को 113 गेंदों में 87 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की तारीफ करता नहीं थक रहा है ये पूर्व क्रिकेटर! 

close whatsapp