आकाश चोपड़ा मोहम्मद शमी

World Cup 2023: ‘उनकी लाइन लेंथ शानदार थी’- शमी की तारीफ में बोले टीम इंडिया के ये पूर्व क्रिकेटर

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी ने लिए थे पांच विकेट हॉल।

Mohammed Shami (Photo Source: Getty Images)
Mohammed Shami (Photo Source: Getty Images)

मोहम्मद शमी के पांच विकेट हॉल और विराट कोहली की 95 रनों की पारी के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तेज गेंदबाज की सराहना की और बताया कि वह कीवी टीम के खिलाफ वह सफल क्यों थे। भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 273 रनों पर रोक दिया, जहां शमी ने अपने 10 ओवरों के कोटे में 54 रन देकर पांच विकेट लिए और भारत ने यह महत्वपूर्ण मुकाबला चार विकेट से अपने नाम किया।

आकाश चोपड़ा ने जमकर की मोहम्मद शमी की तारीफ

JioCinema के दैनिक स्पोर्ट्स शो ‘#AAKASHVANI’ की मेजबानी करते हुए, आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद शमी के प्रदर्शन की प्रशंसा की और बताया कि वह रविवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ सफल क्यों रहे। उन्होंने कहा कि, “यह मोहम्मद शमी का वर्ल्ड कप का पहला मैच था, और वह पांच विकेट लेकर लौटे। ऐसा लग रहा था मानो वह ‘गन बैरल स्ट्रेट’ में गेंदबाजी कर रहा हो।

यह एक पाइप के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मुहावरा है. ऐसा लगता है कि वह उस पाइप में लगातार गेंदबाजी कर रहा था। उनकी सटीकता अद्भुत थी  वह जो लेंथ बनाए रखते हैं वह अलग-अलग होती है और उन्हें रिवर्स स्विंग भी मिलती है। यही कारण था कि भारत, जो लगभग 325 रनों का पीछा कर रहा होता, उन्हें सिर्फ 274 का लक्ष्य मिला। अब सभी का मन में मिलियन डॉलर वाला सवाल है। क्या हार्दिक के फिट होने पर शमी प्लेइंग XI में रहेंगे? ख़ैर, फिलहाल मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है।”

इसी के साथ चोपड़ा ने कुलदीप यादव के खिलाफ कीवी टीम की सफलता के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “डेरिल मिचेल इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार थे। जिस तरह से उन्होंने अपने पैरों का इस्तेमाल किया वह सराहनीय था। वह कुलदीप के हाथ में गेंद को अच्छे से पढ़ रहे थे और बाहर निकलकर उस तक पहुंच रहे थे।

वह लंबा है, उसके लीवर लंबे हैं और उसका फॉलो थ्रू अच्छा है लेकिन उससे भी अधिक, उसमें बाहर निकलकर गेंद की पिच तक पहुंचने और फिर उसे सीधे हिट करने का आत्मविश्वास था। धर्मशाला के मैदान की सीधी बाउंड्री छोटी हैं और मिचेल ने कुलदीप पर बाजी मार ली।”

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध छेड़ना चाहते हैं इब्राहिम जादरान?

close whatsapp