माइकल वॉन ने धोनी की तारीफ में गढ़े कसीदे - क्रिकट्रैकर हिंदी

माइकल वॉन ने धोनी की तारीफ में गढ़े कसीदे

धोनी टी-20 के सबसे शानदार कप्तान हैं- माइकल वॉन।

Mahendra Singh Dhoni And Michael Vaughan (Image Credit-Twitter)
Mahendra Singh Dhoni And Michael Vaughan (Image Credit-Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। कभी किसी खिलाड़ी पर तंज कसना हो या कभी किसी टीम पर निशाना साधना हो, वॉन कोई भी मौका नहीं छोड़ते। साथ ही वॉन अपने ट्वीट को लेकर भी खबरों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार शायद पहली बार इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को लेकर अच्छी बात बोली है, जो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी है।

धोनी पर माइकल वॉन का बड़ा बयान

कल धोनी की टीम CSK और विराट की टीम RCB के बीच मुकाबला था, जिसे चेन्नई ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके बाद माइकल वॉन ने धोनी और उनकी प्लानिंग की तारीफ की और कहा कि माही को पता था कि मैक्सवेल गेंदबाजी करेगा इसलिए रैना से पहले रायडू को भेजा गया। साथ ही उन्होंने कहा कि धोनी अपनी टीम की बल्लेबाजी पिच के अनुसार बदलते हैं।

*धोनी टी-20 के सबसे शानदार कप्तान हैं- माइकल वॉन।
*वॉन के अनुसार धोनी को मेंटर बनाकर भारतीय बोर्ड ने सही किया।
*टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी जैसे इंसान की डगआउट में मौजूदी जरूरी है- माइकल वॉन।

धोनी की कप्तानी में भारत ने खेला था आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप

आखिरी बार साल 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप आयोजन हुआ था, जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी धोनी ने की थी। जहां इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को वेस्टइंडीज से हार मिली थी और टीम का कप जीतने का सपना टूट गया था। लेकिन अब एक बार फिर से फैन्स को टीम इंडिया से काफी उम्मीद है।

*इस टूर्नामेंट में कोहली पहली बार कप्तान के रूप में खेलेंगे।
*वहीं, टीम के मेंटर के तौर पर धोनी उनका साथ देते हुए नजर आएंगे।
*माही को इस रूप में देखने के लिए फैन्स काफी खुश हैं।

close whatsapp