माइकल वॉन ने इंग्लैंड के प्रदर्शन से प्रभावित होकर ऑस्ट्रेलिया को दें दी चेतवानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

माइकल वॉन ने इंग्लैंड के प्रदर्शन से प्रभावित होकर ऑस्ट्रेलिया को दें दी चेतवानी

बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के बागडोर संभालते ही इंग्लैंड ने जीत की लय हासिल कर ली।

Michael Vaughan. (Photo Source: Getty Images)
Michael Vaughan. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉन ने इंग्लैंड के चिर-प्रतिद्वंद्वियों  ऑस्ट्रेलिया के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आगामी एशेज सीरीज में दोनों टीमों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। उन्होंने न्यूजीलैंड पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम की दूसरे टेस्ट में शानदार जीत का बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए चेतवानी जारी की।

माइकल वॉन ने इस तथ्य पर भी जोर दिया कि बेन स्टोक्स के नेतृत्व और ब्रेंडन मैकुलम के मार्गदर्शन में इंग्लैंड टीम टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा बनाना चाहेगी, और इसकी शुरूआत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें टीम के नजरिए में बहुत बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।

माइकल वॉन ने इंग्लैंड के प्रदर्शन पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

आपको बता दें, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दोनों टेस्ट मैच पांच विकेट से जीतकर घरेलू टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है, जबकि इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 23 जून से हेडिंग्ले में खेला जाना है।

माइकल वॉन ने डेली टेलीग्राफ के हवाले से कहा: “न्यूजीलैंड पर ऐसी अद्भुत जीत पूरी दुनिया को संदेश देगी कि इंग्लैंड की इस टेस्ट टीम से डरना चाहिए, और मुझे लगता है कि अगली गर्मियों में यह टीम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगी, यह टीम हमारे चिर-प्रतिद्वंद्वियों पर भारी पड़ने वाली है। अभी तो टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के दबदबे की शुरूआत हुई है, लेकिन हां, हमने पिछले आठ दिनों में ही देख लिया है कि ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने हर तरह की बाधा और बेड़ियों को तोड़ दिया है, जो टीम की सफलता के लिए रोड़ा बन रही थी।”

पूर्व कप्तान ने आगे कहा: “यह बिल्कुल वही टीम है जो पिछले दो सालों से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रही थी, लेकिन आज उनके प्रदर्शन से साबित हो गया है कि बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रेंडन मैकुलम के मार्गदर्शन में टेस्ट टीम का पूरा नक्शा ही बदल गया है। मुझे लगता है कि इस टीम का नजरिया और सोच पूरी तरह से बदल चुकी है।”

close whatsapp