World Cup 2023 को लेकर Tom Latham का बड़ा बयान, कहा- हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023 को लेकर Tom Latham का बड़ा बयान, कहा- हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं…..

टॉम लैथम (Tom Latham) ने परिस्थितियों से निपटने के लिए टीम की क्षमता पर प्रकाश डाला है।

Tom Latham (Photo Source: Twitter)
Tom Latham (Photo Source: Twitter)

भारत में कल से वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का आगाज होने जा रहा है, जो 19 नवंबर तक खेला जाना है। इस टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें भारत दौरे पर है। वहीं इस टूर्नामेंट से पहले अभ्यास मैच भी खेले गए। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी इस मुकाबले को लेकर कड़ी मेहनत कर रही है।

बता दें विश्व कप का पहला मुकाबला कल (5 अक्टूबर) न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले कीवी टीम को एक बड़ा झटका लगा था क्योंकि टिम साउदी और केन विलियमसन का सीज़न के शुरुआती मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है क्योंकि वे अभी भी चोट से उबर रहे हैं और अभी तक खेलने के लिए तैयार नहीं हैं।

वहीं इस टीम के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही परिस्थितियों से निपटने के लिए टीम की क्षमता पर प्रकाश डाला है। दरअसल उन्होंने कहा कि, जाहिर है, अंतिम लक्ष्य टूर्नामेंट के अंत में होना है, जो मुझे यकीन है कि हर टीम के पास है, लेकिन मुझे लगता है कि एक ग्रुप के रूप में हम जिस चीज पर गर्व करते हैं, वह है कि हम जितना संभव हो उतना अच्छा अनुकूलन कर सकें।

हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत में काफी क्रिकेट खेला है- टॉम लैथम 

ESPNcricinfo पर बातचीत करते हुए उन्होंने आगे  कहा कि, हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत में काफी क्रिकेट खेला है, चाहे वह भारत के खिलाफ हो या आईपीएल में। हमारे पास अनुभव का वह मिश्रण है जहां हम आसपास के लोगों पर भरोसा कर सकते हैं।

टॉम लैथम ने कहा कि, कुछ लोग इस मैदान पर खेले हैं, कुछ लोग नहीं खेले हैं। इसलिए इन परिस्थितियों में अडाप्टिंग करना वास्तव में खेलने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो पूरे खेल को बदल सकता है। बता दें कीवी टीम वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेगी।

यहां पढ़ें: पाकिस्तान की हार पर भड़का Kamran Akmal का गुस्सा, कहा- बार बार हारने की आदत……..

close whatsapp