ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन का लुफ्त उठा रहे हैं माइकल वॉ - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन का लुफ्त उठा रहे हैं माइकल वॉ

मुकाबले की बात की जाए तो तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं।

Michael Vaughan (Photo Source: Twitter)
Michael Vaughan (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉ ने हाल ही में यह बयान दिया है कि उन्हें पाकिस्तान टीम को खेलते हुए देखना काफी अच्छा लगता है क्योंकि उनके प्रदर्शन को लेकर कभी भी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। बता दें, पाकिस्तान टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में मेजबान के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 360 रनों से हराया। पहले टेस्ट में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 318 रन पर ऑलआउट हो गया। इसके बाद पाकिस्तान टीम अपनी पहली पारी में 264 रन ही बना पाई। हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान काफी अच्छी गेंदबाजी की।

माइकल वॉ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, ‘मुझे पाकिस्तान को इस तरह से खेलते हुए देखने में काफी मजा आता है। वो Genius से पहियों तक 10 मिनट में चले जाते हैं।’.

यह रहा माइकल वॉ का ट्वीट:

मुकाबले की बात की जाए तो तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एलेक्स कैरी 16* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम की ओर से दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने 176 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाए जबकि मिचेल मार्श ने 130 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 96 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरुआती चार विकेट महज 16 रन पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श के बीच पांचवें विकेट के लिए 153 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई।

पाकिस्तान की ओर से अभी तक मीर हमजा और शाहीन शाह अफरीदी ने तीन-तीन विकेट झटके हैं। खेल का चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। अब देखना यह होगा कि इस दूसरे टेस्ट मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए