RCB के साथ नाता टूटने पर माइक हसन ने किया इमोशनल पोस्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

RCB के साथ नाता टूटने पर माइक हसन ने किया इमोशनल पोस्ट

माइक हेसन 2019 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे।

Mike Hesson (Image Source: BCCI/IPL)
Mike Hesson (Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) ने हेड कोच संजय बांगर और क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन की छुट्टी कर दी है। इनका टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया है। वहीं RCB ने शुक्रवार 4 अगस्त को एंडी फ्लावर को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया। फ्रेंचाइजी अगले कुछ महीनों में माइक हेसन की जगह एक नए क्रिकेट संचालन निदेशक की भी नियुक्ती करेगा।

बता दें कि माइक हेसन 2019 से RCB का हिस्सा थे और उनके कार्यकाल के दौरान टीम 2020, 2021 और 2022 में लगातार तीन सीजन तक प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। हालांकि, फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम 2023 सीजन के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी।

माइक हेसन ने लिखा भावुक पोस्ट

इस बीच हेसन ने अपने कार्यकाल की समाप्ति पर एक भावुक पोस्ट लिखा और कहा कि आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाना उनके लिए सबसे बड़ा अफसोस होगा।

माइक हेसन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हालांकि, हम पिछले 4 सीजन में से 3 बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रहे, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सके, जो मेरे साथ बहुत सारे खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और अद्भुत फैन्स चाहते थे। आरसीबी को छोड़ने से निराशा है, लेकिन मेरे पास मैदान के अंदर और बाहर काफी अच्छी यादें हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mike Hesson (@hesson_mike)

बता दें कि माइक हेसन महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में RCB प्रबंधन का हिस्सा थे। हालांकि, टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा और वे आठ मैचों में से केवल दो जीत के साथ चौथे स्थान पर रही।

गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही IPL का हिस्सा रही है, लेकिन टीम अभी तक इस ट्रॉफी को जीतने में नाकाम रही है। आरसीबी ने अब तक 16 सीजन में से क्रमशः 2009, 2011 और 2016 में तीन बार फाइनल में जगह बनाई है।

यह भी पढ़ें- WI vs IND: पहले टी-20 में भारत की हार के बाद हार्दिक पांड्या के खिलाफ इस पूर्व क्रिकेटर ने उगला जहर!

close whatsapp