New Zealand के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले Bangladesh खेल रही है माइंड गेम - क्रिकट्रैकर हिंदी

New Zealand के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले Bangladesh खेल रही है माइंड गेम

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 21 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। 

India vs Bangladesh, Super Fours, 6th Match (Image Credit- Twitter)
India vs Bangladesh, Super Fours, 6th Match (Image Credit- Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। तो वहीं बीसीबी के इन बदलावों को एक तरह से कीवी टीम के खिलाफ माइंड गेम की तरह देखा जा रहा है।

बता दें कि इस वनडे सीरीज में बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज और तेज गेंदबाजों की तिकड़ी तस्कीन अहमद, हसन महमूद और शौरीफुल इस्लाम भी देखने को नहीं मिलेगी।

साथ ही इस दौरान शाकिब अल हसन की गैर मौजूदगी में विकेटकीपर लिटन दास बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। तो वहीं इस सीरीज के दौरान आने वाली चुनौतियों को लेकर लिटन दास ने डेली स्टार को दिए एक इंटरव्यू के अनुसार कहा-

Litton Das ने दिया बड़ा बयान

हम पिछले कुछ समय से टीम की रणनीतियों पर काम नहीं कर पाए हैं। साथ ही हमने इस दौरान कोई भी ट्रेनिंग नहीं ली है। मैं फिल्हाल नहीं जानता कि हम अभी कितनी प्रैक्टिस कर सकते हैं, और शायद हमें इसके बाद माइंड गेम खेलना होगा। यह एक दिमागी खेल होने वाला है, और हमारे पास कुछ बेहतरीन स्पिनर हैं।

दास ने कहा- हर खिलाड़ी मैच के दौरान प्रदर्शन करना चाहता है और एक या दो खिलाड़ी खेल को क्लिक कर सकते हैं। हर कोई प्रत्येक मैच में प्रदर्शन नहीं कर सकता है, लेकिन वह भविष्य में ऐसा कर सकते हैं। हर कोई शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा, लेकिन हमारा पहला मकसद मैच जीतना है।

ये भी पढ़ें- जानें क्या है World Cup की गोल्डन टिकट? BCCI अभी तक रजनीकांत समेत इन हस्तियों को दे चुका है ये टिकट

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए