भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
New Zealand के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले Bangladesh खेल रही है माइंड गेम
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 21 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है।
अद्यतन - Sep 20, 2023 6:10 pm

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। तो वहीं बीसीबी के इन बदलावों को एक तरह से कीवी टीम के खिलाफ माइंड गेम की तरह देखा जा रहा है।
बता दें कि इस वनडे सीरीज में बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज और तेज गेंदबाजों की तिकड़ी तस्कीन अहमद, हसन महमूद और शौरीफुल इस्लाम भी देखने को नहीं मिलेगी।
साथ ही इस दौरान शाकिब अल हसन की गैर मौजूदगी में विकेटकीपर लिटन दास बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। तो वहीं इस सीरीज के दौरान आने वाली चुनौतियों को लेकर लिटन दास ने डेली स्टार को दिए एक इंटरव्यू के अनुसार कहा-
Litton Das ने दिया बड़ा बयान
हम पिछले कुछ समय से टीम की रणनीतियों पर काम नहीं कर पाए हैं। साथ ही हमने इस दौरान कोई भी ट्रेनिंग नहीं ली है। मैं फिल्हाल नहीं जानता कि हम अभी कितनी प्रैक्टिस कर सकते हैं, और शायद हमें इसके बाद माइंड गेम खेलना होगा। यह एक दिमागी खेल होने वाला है, और हमारे पास कुछ बेहतरीन स्पिनर हैं।
दास ने कहा- हर खिलाड़ी मैच के दौरान प्रदर्शन करना चाहता है और एक या दो खिलाड़ी खेल को क्लिक कर सकते हैं। हर कोई प्रत्येक मैच में प्रदर्शन नहीं कर सकता है, लेकिन वह भविष्य में ऐसा कर सकते हैं। हर कोई शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा, लेकिन हमारा पहला मकसद मैच जीतना है।
ये भी पढ़ें- जानें क्या है World Cup की गोल्डन टिकट? BCCI अभी तक रजनीकांत समेत इन हस्तियों को दे चुका है ये टिकट
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो