ऑस्ट्रेलिया को मिला नया कप्तान, T20 फॉर्मेट में यह खिलाड़ी संभालेगा कंगारू टीम की कमान - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया को मिला नया कप्तान, T20 फॉर्मेट में यह खिलाड़ी संभालेगा कंगारू टीम की कमान

टी-20 फॉर्मेट के लिए मिचेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान बनाया गया है।

Australia Cricket Team. (Image Source: Getty Images)
Australia Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

एशेज सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने टी-20 फॉर्मेट के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। टी-20 फॉर्मेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) पूरी तरह से बदल हुई नजर आ रही है। बता दें इस साल फरवरी के महीने में एरोन फिंच (Aaron Finch) के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कंगारू टीम को टी-20 फॉर्मेट के लिए नए कप्तान की तलाश थी, जो अब खत्म हो गई है।

दरअसल, टी-20 फॉर्मेट के लिए मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान (Australia T20 Captain) बनाया गया है। जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी मिचेल मार्श करेंगे। बता दें उम्मीद लगाई जा रही है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) तक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने रहेंगे।

मिचेल मार्श अभी अच्छे फॉर्म में हैं और इस फॉर्मेट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। बता दें यह सीरीज 30 अगस्त से खेली जानी है। इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिचेल मार्श से काफी उम्मीद रहेंगी।

मिचेल मार्श टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने वाले 12वें खिलाड़ी बने 

दरअसल, इसके साथ ही मिचेल मार्श टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। हाल ही में खेले गए एशेज सीरीज के दौरान वह काफी अच्छे फॉर्म में थे। बता दें कि मार्श ने तीन मैचों में 50 की औसत से 250 रन बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने लीड्स में तीसरे टेस्ट में शानदार शतक भी बनाया।

मिचेल मार्श ने टॉप ऑर्डर में खेलते हुए कुछ महत्वपूर्ण रन भी बनाए हैं। वह पंजाब किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 सीजन के दौरान छह मैच भी खेले।

टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:

मिचेल मार्श (कप्तान), स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, ट्रैविस हेड, सीन एबॉट, मार्कस स्टोइनिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन एलिस, एरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, एडम जैम्पा

यहां पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों के चलते West Indies में शर्मसार हुई Team India! Hardik Pandya ने कर दी बड़ी गलती

close whatsapp