Glenn Maxwell को लेकर मिचेल मार्श ने दिया बड़ा बयान कहा- वह वर्ल्ड कप के लिए.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

Glenn Maxwell को लेकर मिचेल मार्श ने दिया बड़ा बयान कहा- वह वर्ल्ड कप के लिए….

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 4 विकेट निकाले हैं मैक्सेवल ने 

Mitchell Marsh and Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter)
Mitchell Marsh and Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। बता दें कि टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में शुरू होने के लिए एकदम तैयार हैं। तो वहीं पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया अपने पहले मैच में भारत का सामना करेगी, और यह मैच दोनों टीमों के बीच 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श ने हमवतन हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बता दें कि मैक्सेवल ने भारत के खिलाफ 27 सितंबर को राजकोट में हुए तीसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे और ऑस्ट्रेलिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तो वहीं अब मैक्सवेल के इस प्रदर्शन से प्रभावित हुए मिचेल मार्श को लगता है कि वह वर्ल्ड कप के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।

Glenn Maxwell को लेकर मिचेल मार्श ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ग्लेन मैक्सवेल की गेंदबाजी को लेकर प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान कहा- यह एक शानदार गेंदबाजी स्पैल था। वह पिछले कुछ महीनों में क्रिकेट नहीं खेलें है और उनकी वापसी देखकर अच्छा लगा। मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) के आने से टीम में काफी ऊर्जा आती है और टीम को संतुलन मिलता है।

मार्श ने आगे कहा- हम ये बात निश्चित रूप से जानते हैं कि उनकी बल्लेबाजी एक क्लास बल्लेबाजी है। लेकिन वह गेंद से क्या कर सकते हैं और हमारे ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ वह कैसा विकल्प देंगे, यह हमारे वर्ल्ड कप के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।

ये भी पढ़ें- जानें आखिर क्यों शाहरुख खान को Virat Kohli को कहना पड़ा ‘दामाद’?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए