वर्ल्ड कप 2023 से पहले मिचेल मार्श आए फॉर्म में, भारत के खिलाफ खेली अविश्वसनीय पारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023 से पहले मिचेल मार्श आए फॉर्म में, भारत के खिलाफ खेली अविश्वसनीय पारी

मिचेल मार्श ने एक छोर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 84 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 96 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली।

Mitchell Marsh (Pic Source-Twitter)
Mitchell Marsh (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बेहतरीन मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस तीसरे वनडे मैच में काफी अच्छी शुरुआत की। डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 78 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। डेविड वार्नर ने इस मैच में 34 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

हालांकि डेविड वॉर्नर का विकेट गिरने के बावजूद मिचेल मार्श ने एक छोर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 84 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 96 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली। हालांकि वो अपना शतक बनाने से मात्र चार रन से चूक गए। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि मिचेल मार्श इस तीसरे वनडे में शतक जरूर बनाएंगे लेकिन कुलदीप यादव ने ऐसा होने नहीं दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत की काफी अच्छी

बता दें, तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल अनुपलब्ध रहेंगे और इसी वजह से इस महत्वपूर्ण मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम की ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। तमाम फैंस इस चीज को देखकर काफी खुश है कि विराट कोहली काफी लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।

वहीं अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इस मैच में आराम दिया गया और उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। प्रसिद्ध कृष्णा को भी इस मैच में खेलते हुए देखा जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया टीम की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत की है और वो तीसरे वनडे में 50 ओवर में भारत को बड़ा लक्ष्य दे सकते हैं। भारत ने पहले दो वनडे मुकाबलों को अपने नाम किया था और इस समय मेजबान तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए