Mitchell Marsh ने पकड़ा ऐसा “जबरा” कैच, जिसे देख Team India के खिलाड़ी रह गए दंग
गाबा टेस्ट मैच में स्टार्क की गेंद पर Slip में अपना कैच थमा बैठे थे शुभमन गिल।
अद्यतन - Dec 16, 2024 3:51 pm

एडिलेड के बाद गाबा टेस्ट मैच में भी Team India ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है, जहां सबसे ज्यादा फ्लॉप टीम के बल्लेबाज रहे। इस बीच गाबा टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुछ ऐसी गजब की चीज देखने को मिली, जिसने टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को हैरान कर दिया है और अब वो ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दिन का खेल खत्म होने तक क्या रहा Team India का स्कोर?
गाबा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 445 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, इस दौरान हेड और स्मिथ ने शतक लगाया था तो बुमराह ने 6 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं टेस्ट मैच के तीसरे दिन बारिश ने कई बार खेल को रोका, जिसके कारण दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी परेशान नजर आए है। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए हैं, केएल राहुल और रोहित नॉटआउट लौटे।
Team India के होश उड़ा दिए थे Mitchell Marsh ने
*गाबा टेस्ट मैच में स्टार्क की गेंद पर Slip में अपना कैच थमा बैठे थे शुभमन गिल।
*इस दौरान Mitchell Marsh ने पकड़ा था बल्लेबाज शुभमन गिल का ये कैच।
*मार्श ने हवा में उछलकर पकड़ा था ये गजब का कैच, हो गए थे सभी हैरान।
*वहीं इस कैच का ये वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल।
Mitchell Marsh के कैच वाले वीडियो पर डालते हैं एक नजर
Team India के बल्लेबाज को लगी बीच मैच में चोट
दूसरी ओर गाबा टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान एक बार सब डर गए थे, जिसका कारण था बल्लेबाजी करते हुए KL Rahul को लगी चोट। जहां एक रफ्तार भरी गेंद इस बल्लेबाज के हाथ पर जा लगी थी सीधे, जिसके बाद केएल पिच पर दर्द से कराहते नजर आए और उन्होंने अपना बल्ला भी छोड़ दिया था। वहीं केएल राहुल के हाथ पर तो गेंद लगी थी, उसकी रफ्तार 131.3km/ थी।