Ashes 2023: Mitchell Marsh ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर जड़ा शानदार शतक, तो खुशी से झूम उठा परिवार - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: Mitchell Marsh ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर जड़ा शानदार शतक, तो खुशी से झूम उठा परिवार

मिचेल मार्श ने साल 2019 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधत्व करते हुए शानदार टेस्ट शतक लगाया।

Shaun Marsh. (Image Source: Twitter)
Shaun Marsh. (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर Mitchell Marsh ने 6 जुलाई को हेडिंग्ले में लगभग चार साल के अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की, और यह केवल कैमरून ग्रीन के चोटिल होने के कारण संभव हो पाया।

मिचेल मार्श ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे जारी Ashes 2023 के तीसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए शतक जड़ा। मार्श ने 17 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 118 गेंदों में 118 रनों की तूफानी पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी का ऐलान किया। अनुभवी ऑलराउंडर के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने तीसरे एशेज 2023 टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए।

Mitchell Marsh ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर किया शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन

वह हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान केवल बल्ले के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए घातक साबित नहीं हुए, बल्कि उन्होंने मैच के पहले दिन तीन ओवरों में एक मेडेन ओवर डाला और मात्र 9 रन देते हुए जैक क्रॉली का भी विकेट लिया।

यहां पढ़िए: लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में हुए अशोभनीय विवाद के चलते MCC ने अपने सदस्यों के लिए बनाए कुछ कठोर नियम

ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मात्र 68 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। इस बीच, तीसरे एशेज 2023 टेस्ट के पहले दिन मिचेल मार्श के दमदार शतक के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Mitchell Marsh के परिवार ने जमकर मनाया उनके शतक का जश्न

दरअसल, 31-वर्षीय ऑलराउंडर ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी पर धमाकेदार प्रदर्शन कर अपने परिवार को गौरवान्वित किया, और उनके भाई और क्रिकेटर शॉन मार्श और परिवार के अन्य सदस्य अपनी खुशी जाहिर करने से खुद को नहीं रोक पाए, इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में मिचेल मार्श का परिवार उनके शतक का जश्न मनाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के भाई और पिता गर्व से उछलते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि मिचेल ने साल 2019 के बाद पहली बार सफेद जर्सी में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधत्व करते हुए शानदार शतक लगाया।

यहां देखिए वो वीडियो:

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp