महिला विश्व कप 2022: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में मिताली राज ने बनाया एक खास रिकॉर्ड
23 साल लंबे क्रिकेट करियर में मिताली राज काफी सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
अद्यतन - मार्च 27, 2022 10:14 अपराह्न

महिला वनडे विश्व कप 2022 में साउथ अफ्रीका से हारने के बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। 27 मार्च को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा था। इस मैच में भारत की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया। पहले सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया।
वहीं उसके बाद कप्तान मिताली राज ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मुकाबले में अर्धशतक लगाते ही मिताली महिला विश्व कप में सबसे कम उम्र में और सबसे अधिक उम्र में हाफ सेंचुरी स्कोर करने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। बता दें कि मिताली राज साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ साल 2000 में महिला विश्व कप के दौरान अर्धशतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय क्रिकेटर बनी थी।
1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद मिताली राज अब तक 231 वनडे मैच खेल चुकी हैं जिसमें उन्होंने 50.6 के शानदार औसत से 7737 रन बनाये हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे करियर में 63 अर्धशतक और 7 शतक भी अपने नाम किए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिताली राज ने खेली शानदार पारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दी। स्मृति मंधाना ने 84 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 71 रनों की शानदार पारी खेली वहीं शेफाली वर्मा ने 46 गेंदों में 53 रन बनाए।
उसके बाद बल्लेबाजी करने आई टीम की कप्तान मिताली राज ने भी शानदार पारी खेली और टीम के स्कोर को 274 तक पहुंचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। उन्होंने 84 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। वहीं हरमनप्रीत कौर ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए।
वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाज लॉरा वुलफार्ट ने 79 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 80 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं मिनॉन डुप्री ने नाबाद 52 रन बनाकर इस मैच को जीतने में अहम भूमिका निभाई।