MS Dhoni: Last Over Video Highlight: एमएस धोनी ने लगाए आखिरी ओवर में तीन छक्के, निकाल दी हार्दिक की हेकड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

MS Dhoni: Last Over Video Highlight: एमएस धोनी ने लगाए आखिरी ओवर में तीन छक्के, निकाल दी हार्दिक की हेकड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 206 रन बनाए।

MS Dhoni (Pic Source-X)
MS Dhoni (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 206 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 4 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 20* रनों की विस्फोटक पारी खेली। बता दें, महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और उन्होंने हार्दिक पांड्या को लगातार तीन छक्के जड़े।

इस मैच के चेन्नई टीम की पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद वाइड थी। इसके बाद हार्दिक पांड्या की गेंद पर Daryl Mitchell ने चौका जड़ा। इसके बाद फिर मुंबई इंडियंस के कप्तान ने वाइड फेंकी। ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने Daryl Mitchell को आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे महेंद्र सिंह धोनी ने ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़े। उन्होंने अपना पहला छक्का लॉन्ग ऑन की ओर मारा। दूसरा छक्का वाइड लॉन्ग ऑन की ओर जड़ा गया और तीसरा धोनी ने डीप स्क्वायर लेग की ओर मारा।

इस ओवर की अंतिम गेंद पर धोनी ने दो रन लिए। कुल हार्दिक पांड्या के इस ओवर में 26 रन बने। महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी की तमाम लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए 207 रनों की जरूरत है

मुंबई इंडियंस टीम अपनी गेंदबाजी से काफी निराश होगी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि एक समय टीम काफी अच्छी स्थिति में थी लेकिन इस अंतिम ओवर की वजह से मैच काफी हद तक चेन्नई सुपर किंग्स की ओर चला गया है। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 40 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्कों की मदद से 69 रनों की तूफानी पारी खेली।

ऋतुराज के अलावा युवा बल्लेबाज शिवम दुबे ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 66* रनों की आक्रामक पारी खेली। मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने दो विकेट झटके। मेजबान को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 207 रन बनाने होंगे।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए