2500 करोड़ रूपए का निवेश करने वाले हैं Sourav Ganguly, 6 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार - क्रिकट्रैकर हिंदी

2500 करोड़ रूपए का निवेश करने वाले हैं Sourav Ganguly, 6 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

गांगुली स्टील प्लांट में निवेश करने वाले हैं। 

Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)
Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली ने बड़ी घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि वह जल्द ही पश्चिम बंगाल के मेदिनापुर में एक स्टील प्लांट लगाने जा रहे हैं। बता दें कि इस स्टील प्लांट में गांगुली एक दोस्त के साथ साझेदारी में करीब 2500 करोड़ रूपए निवेश करने वाले है, जिसके कि करीब 6 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

साथ ही गांगुली ने जानकारी दी है कि वह इस तरह का निवेश 2007 से कर रहे हैं, लेकिन क्रिकेट में लगातार सक्रिय रहने की वजह से उनका दोस्त ही इस काम को देख रहा था। साथ ही पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि यह उनका तीसरा स्टील प्लांट होने वाला है।

Sourav Ganguly ने दी जानकारी

बता दें कि दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने एबीपी आनंदा को दिए एक बयान में कहा- मैं साल 2007 से एक दोस्त के साथ निवेश कर रहा हूं, मैं क्रिकेट खेल रहा था, लेकिन वह (दोस्त) मूल रूप से इसकी देखभाल कर रहा था। यह तीसरा प्लांट होगा। पहला प्लांट आसनसोल में था, फिर हमने दूसरा प्लांट पटना में स्थापित किया और यह सालबोनी में तीसरा प्लांट होगा।

गांगुली ने आगे कहा- JSW ने एक स्टील प्लांट लगाने के लिए जमीन ली थी, लेकिन वे वहां पर प्लांट स्थापित नहीं कर पाए। लेकिन अब हम वहां पर एक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगाएंगे। प्लांट से जुड़ी हुई हर एक चीज एक ही जगह पर होगी।

प्राथमिक निवेश 2500 करोड़ रूपए होगा, जिससे कि 6 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। और जैसे ही काम प्लांट में काम तेजी आएगी, तो करीब 50 फीसदी से अधिक लोगों को और जोड़ देंगे।

ये भी पढें- Asia Cup 2023 से बाहर होने के बाद Babar Azam की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- ‘ज्यादा सुपरस्टार न बने’

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी