मॉडल जेसिम लोरा बाकी क्रिकेट खिलाड़ियों की पत्नी से कहीं अधिक खूबसूरत
अद्यतन - जून 21, 2018 7:04 अपराह्न

वेस्टइंडीज टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल जिन्हें क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में अपने उपर लगे बैन के बाद वापसी करके इस बात को जाहिर कर दिया कि उनमें काफी क्रिकेट अभी भी बचा हुआ है. रसेल ने इस आईपीएल सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली और उसके बाद पूरे सीजन अपने इस फॉर्म को जारी रखा.
यदि बात की जाएँ आंद्रे रसेल के निजी जीवन की तो उन्होंने जैमेकियन मॉडल जेसिम लोरा के साथ है और यह कपल काफी खुबसूरत दिखता है साथ में. 2014 में वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली थी और उसके बाद शादी करके अपने नयें जीवन की शुरुआत करी. 28 साल की जेसम लोरा ने अपने फैन्स को इन्स्टाग्राम पर शादी की फोटो पोस्ट करके सभी को खबर दी थी.
आंद्रे रसेल की पत्नी जेसम लोरा डोमिनिकन रिपब्लिक में एक मॉडल है. उनकी वेबसाईट के अनुसार वह हमेशा नयीं चीजें करने में ध्यान देती है. काफी सारे लोगों ने इस बात को कहा कि लोरा बाकी क्रिकेट खिलाड़ियों की पत्नी से कहीं अधिक सुन्दर है.
क्रिकेट दौरें पर भी जाती है साथ
लोरा को काफी मौकों पर देखा गया रसेल का समर्थन करते हुए मैदान में. 29 साल की लोरा कई क्रिकेट दौरों पर रसेल के साथ जा चुकी है. 2016 के आईपीएल सीजन में उन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स के एक मैच में रसेल का समर्थन करते हुए देखा गया था. इन्स्टाग्राम पर अक्सर लोर अपनी पोस्ट के जरियें छायीं रहती है. आंद्रे रसेल अब बाकी क्रिकेट लीग में अच्छा करने की तरफ देख रहे है जिसके बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार तरीके से वापसी कर सके.
यहाँ पर देखिये जेसिम लोरा के इन्स्टाग्राम पोस्ट :
https://www.instagram.com/p/BiNkGaABSWD/?taken-by=jassymlora
https://www.instagram.com/p/BhP-c7bBaNO/?taken-by=jassymlora
https://www.instagram.com/p/Bf839mrhTrV/?taken-by=jassymlora
https://www.instagram.com/p/BfyJrgYBNSV/?taken-by=jassymlora
https://www.instagram.com/p/BaiICXgjg2F/?taken-by=jassymlora
https://www.instagram.com/p/BJiVLx0jgFf/?taken-by=jassymlora
https://www.instagram.com/p/-HR-7rjhGn/?taken-by=jassymlora
https://www.instagram.com/p/3sS2VzjhL8/?taken-by=jassymlora
https://www.instagram.com/p/6LGD-MjhLQ/?taken-by=jassymlora
https://www.instagram.com/p/7rUQg3jhDe/?taken-by=jassymlora