मोईन अली यह सोचकर अपने करियर का अंत करेंगे कि वो टेस्ट फॉर्मेट में और भी रन बना सकते थे: नासिर हुसैन - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोईन अली यह सोचकर अपने करियर का अंत करेंगे कि वो टेस्ट फॉर्मेट में और भी रन बना सकते थे: नासिर हुसैन

चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में मोईन अली ने जक क्रौली के साथ 121 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। उन्होंने पहली पारी में 54 रन बनाए थे।

Moeen Ali. (Photo Source: Getty Images)
Moeen Ali. (Photo Source: Getty Images)

इस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 का चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। अभी तक खेले जा चुके 3 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से अपने नाम किया था जबकि दूसरे मैच को भी कंगारू टीम ने जीता था। तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान ने जीत हासिल की।

अब चौथे टेस्ट मुकाबले को दोनों ही टीमें अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि, इंग्लैंड की ओर से अभी तक अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में मोईन अली ने जक क्रौली के साथ 121 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। उन्होंने पहली पारी में 54 रन बनाए थे। हालांकि टीम उनसे और भी रनों की उम्मीद कर रही होगी।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि मोईन अली अभी भी रनों के भूखे हैं और उन्होंने चोटिल ओली पोप की जगह काफी अच्छी तरह से ली है जो इस समय अपने कंधे की चोट से उभर रहे हैं। उनका यह भी मानना है कि मोईन अली इस चीज को लेकर जरूर सोचेंगे कि वो अपने करियर में और भी टेस्ट रन बना सकते थे।

हम सब ने देखा है कि मोईन अली कितने अच्छे बल्लेबाज हैं: नासिर हुसैन

स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि, ‘ मुझे लगता है हम सब जानते हैं कि युवा मोईन अली कितने अच्छे बल्लेबाज थे। हम सब उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखते थे और यही कहते थे कि यह युवा लड़का बल्लेबाजी भी कर सकता है। यही वजह है कि उन्होंने कहा कि वो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि मोईन अली यह सोचकर अपने करियर का अंत करेंगे कि वह टेस्ट फॉर्मेट में और भी रन बना सकते थे। वो मैदान पर उतरकर यही दिखाना चाहते हैं कि मैं एक प्रॉपर बल्लेबाज हूं।’

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हैरी ब्रूक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और हमेशा रहेंगे भी। मेरे हिसाब से नंबर पांच पर बल्लेबाजी करना उनके लिए सबसे अच्छा रहेगा। मैं यह नहीं कह रहा कि वो नंबर 3 पर अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे लेकिन जो टीम के लिए जरूरी है वैसा ही उनको खेलना चाहिए।’

close whatsapp