आमिर-इमाद की वापसी हुई पक्की, PCB ने पाकिस्तानी आर्मी के साथ फिटनेस कैंप के लिए की खिलाड़ियों की घोषणा - क्रिकट्रैकर हिंदी

आमिर-इमाद की वापसी हुई पक्की, PCB ने पाकिस्तानी आर्मी के साथ फिटनेस कैंप के लिए की खिलाड़ियों की घोषणा

PCB द्वारा चुने गए 29 खिलाड़ियों की सूची में यूएई के पाकिस्तान में जन्मे उस्मान खान भी शामिल हैं।

Mohammad Amir and Imad Wasim. (Image Source: PCB/X)
Mohammad Amir and Imad Wasim. (Image Source: PCB/X)

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और इमाद वसीम (Imad Wasim) ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास के फैसले को पलट दिया है, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सेना के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फिटनेस कैंप के लिए टीम में चुना गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम राष्ट्रीय टीम के साथ आर्मी के साथ ट्रेनिंग लेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का यह स्पेशल आर्मी कैंप 26 मार्च से 8 अप्रैल तक काकुल, एबटाबाद में आयोजित किया जाएगा और यह न्यूजीलैंड, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज और जून में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम की तैयारी में मदद करेगा।

PCB के फिटनेस कैंप में शामिल होंगे Mohammad Amir और इमाद वसीम

PCB ने एक आधिकारिक बयान में कहा: “PCB ने घोषणा की है कि 29 खिलाड़ी काकुल, एबटाबाद में एक फिटनेस कैंप में शामिल होंगे। पाकिस्तान सेना के सहयोग से आयोजित यह कैंप रणनीतिक रूप से खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू T20I सीरीज, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ विदेशी T20I सीरीज और आगामी ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम की तैयारियों में मदद करने के लिए सेट किया गया है।”

आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा चुने गए 29 खिलाड़ियों की सूची में यूएई के पाकिस्तान में जन्मे उस्मान खान भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में संपन्न PSL 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इसमें हारिस रऊफ भी हैं, जो कंधे की चोट से उबर रहे हैं।

यहां देखिए आर्मी के साथ ट्रेनिंग कैंप के लिए चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट:

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, फखर जमान, साहिबजादा फरहान, हसीबुल्लाह, सऊद शकील, उस्मान खान, मोहम्मद हारिस, सलमान अली आगा, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, इरफान खान नियाजी, शादाब खान, इमाद वसीम, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, मेहरान मुमताज, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद अली, जमान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, आमिर जमाल, हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर

close whatsapp