आईसीसी की जारी ताजा टी-20 रैंकिंग से भारतीय फैंस को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली रैंकिंग में पहुंच गए इस स्थान पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईसीसी की जारी ताजा टी-20 रैंकिंग से भारतीय फैंस को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली रैंकिंग में पहुंच गए इस स्थान पर

ताजा आईसीसी टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में मिचेल सेंटनर ने लंबी छलांग लगाते हुए 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)
Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

आईसीसी की तरफ से 24 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के अलावा बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज के समाप्त होने के बाद ताजा रैंकिंग को जारी किया गया। जिसमें पाकिस्तानी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल की रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है।

पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने जहां बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 90 रन बनाते हुए टीम को 3-0 से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। तो वहीं लोकेश राहुल ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों में खेलते हुए 80 रन बनाए और भारतीय टीम को 3-0 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। वहीं पूर्व भारतीय टी-20 कप्तान विराट कोहली टॉप-10 बल्लेबाजों की इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

वहीं न्यूजीलैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की भी रैंकिंग में सुधार देखने को मिला जिसमें वह तीन स्थान की छलांग लगाते हुए 10वीं पोजीशन पर पहुंच गए हैं। जबकि भारतीय टी-20 कप्तान रोहित शर्मा जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ सीरीज में 159 रन बनाए थे वह अब 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

मिचेल सेंटनर ने गेंदबाजी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में गेंदबाजों की जारी ताजा रैंकिंग को लेकर बात की जाए तो उसमें न्यूजीलैंड टीम के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर ने 10 स्थानों की छलांग लगाते हुए अब 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 19वें जबकि दीपक चाहर 40वीं पोजीशन पर पहुंच गए हैं।

यहां पर देखिए आईसीसी की तरफ से जारी ताजा टी-20 रैंकिंग

रैंक खिलाड़ी टीम अंक
1 बाबर आजम पाकिस्तान 809
2 डेविड मलान इंग्लैंड 805
3 एडिन मार्करम दक्षिण अफ्रीका 796
4 मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान 735
5 लोकेश राहुल भारत 729
6 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 709
7 डीवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड 703
8 जॉस बटलर इंग्लैंड 674
9 रीस वन डर डुसेन दक्षिण अफ्रीका 669
10 मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड 658
गेंदबाजी रैंकिंग
रैंकिंग खिलाड़ी टीम अंक
1 वानिन्दु हसरंगा श्रीलंका 797
2 तबरेज शम्सी दक्षिण अफ्रीका 784
3 एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया 725
4 आदिल रशीद इंग्लैंड 719
5 राशिद खान अफगानिस्तान 710
6 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 705
7 मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान 679
8 एनरिक नॉर्खिया दक्षिण अफ्रीका 655
9 टिम साउदी न्यूजीलैंड 633
10 क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड 619

ऑलराउंडर्स रैंकिंग: 

रैंकिंग खिलाड़ी टीम अंक
1 मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 265
2 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 231
3 लियम लिविंगस्टन इंग्लैंड 179
4 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 178
5 वानिन्दु हसरंगा श्रीलंका 173
6 जीशान मकसूद ओमान 160
7 जे.जे. स्मिट नामीबिया 158
8 एडिन मार्करम दक्षिण अफ्रीका 156
9 मोईन अली इंग्लैंड 154
10 मिचल मार्श ऑस्ट्रेलिया 152

close whatsapp