Mohammad Rizwan की ये वायरल तस्वीर देखी क्या, बीच मैच ही टीम की जीत के लिए करने लगे दुआ

Mohammad Rizwan की ये वायरल तस्वीर देखी क्या, बीच मैच ही टीम की जीत के लिए करने लगे दुआ

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

Mohammad Rizwan (Pic Source-X)
Mohammad Rizwan (Pic Source-X)

इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है, जिसे जीतना बेहद ही जरूरी है।

हालांकि, मैच के पहले ही ओवर में पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान को ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसे हालात में देखा गया कि उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीर को देखने के बाद फैन्स का मानना है कि मोहम्मद रिजवान यही दुआ कर रहे होंगे कि पाकिस्तान इस मैच को जीत जाए।

आपको बता दें कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मैच हार गई तो उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट में पहुंचने का सपना पूरी तरह से चकनाचूर हो जाएगा। वहीं टीम इंडिया लगभग नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

दरअसल, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मैच खेला था, जिसमें उसे 60 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम सिर्फ 260 रन पर ढेर हो गई थी।

पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और तीन रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे। भले ही मोहम्मद रिजवान न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर ना बना पाए हो लेकिन भारत के खिलाफ उन्हें महत्वपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

वहीं भारत की बात की जाए तो उन्होंने अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच को भी टीम इंडिया जरूर अपने नाम करना चाहेगी। पाकिस्तान टीम में बदलाव की बात की जाए तो चोटिल फखर जमान की जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया है। इमाम उल हक की काफी लंबे समय के बाद पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान कितना बड़ा स्कोर बनाती है?

close whatsapp