वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, टेस्ट और ODI से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, टेस्ट और ODI से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

टीम इंडिया में पहली बार यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम में जगह मिली है।

Mohammad Shami (Photo by Stu Forster-IDI/IDI via Getty Images)
Mohammad Shami (Photo by Stu Forster-IDI/IDI via Getty Images)

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने से वनडे और टेस्ट सीरीज खेला जाना है। जिसको लेकर भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बता दें BCCI ने टेस्ट और ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। दरअसल टेस्ट और वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे।

वहीं इस मुकाबले में कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है। बता दें चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसके साथ ही मोहम्मद शमी भी टीम इंडिया के टेस्ट और ODI टीम का हिस्सा नहीं है। हालांकि वहीं अजिंक्य रहाणे को टेस्ट सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया है।

मोहम्मद शमी और चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया से हुए बाहर 

बता दें टीम इंडिया में पहली बार यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम में जगह मिली है। बता दें यशस्वी इस महीने हुई वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए स्टैंडबाय के तौर पर भारतीय टीम में शामिल हुए थे। यशस्वी जायसवाल के अलावा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और नवदीप सैनी भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे।

दरअसल मोहम्मद शमी को वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उनका प्रदर्शन WTC फाइनल में कुछ खास नहीं रहा था। इसके साथ ही गेंदबाज उमरान मलिक और बल्लेबाज संजू सैमसन भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। जयदेव उनादकट भी वनडे टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं।

बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वहीं WTC में उमेश यादव का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएस भरत, ईशान किशन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जयसवाल, आर. अश्विन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन , शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

close whatsapp