10 साल पुरानी तस्वीर की जडेजा ने याद, उस वक्त भी धोनी की कप्तानी में किया था कमाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

10 साल पुरानी तस्वीर की जडेजा ने याद, उस वक्त भी धोनी की कप्तानी में किया था कमाल

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन रहा था शानदार।

Ravindra Jadeja And MS Dhoni (Photo Source: Twitter)
Ravindra Jadeja And MS Dhoni (Photo Source: Twitter)

23 जून 2013 को भारत ने अपना आखिरी ICC ट्रॉफी जीता था। लेकिन दस साल बाद अब तक भारतीय टीम ICC ट्रॉफी जीतने में असफल रही है। वहीं आज के दिन साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ICC चैंपियन ट्रॉफी जीता था। बता दें इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।

दरअसल जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चैंपियन ट्रॉफी से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्ट के साथ ही उन्होंने मजेदार कैप्शन भी दिया है। बता दें रवींद्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर चैंपियन ट्रॉफी 2013 की अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह टीम इंडिया की ब्लू जर्सी में नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में कुछ Trophies भी हैं।

रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर शेयर की खास पोस्ट 

वहीं रवींद्र जडेजा ने इस फोटो को शेयर कर कैप्शन दिया है कि, GOLDEN BOY, उनके इस पोस्ट पर फैंस अलग  प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही रवींद्र जडेजा की शानदार पारी की तारीफ भी कर रहे हैं, जो उन्होंने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में खेली थी। बता दें उन्होंने यह पोस्ट अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की है।

 

बता दें इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर महज 124 रन ही बना सकी। बता दें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रवींद्र जडेजा, शिखर धवन और विराट कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

वहीं इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 25 गेंदों का सामना कर 33 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके साथ ही उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट भी झटके थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए  प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया था। दरअसल धोनी के नेतृत्व में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, फिर चाहें वो टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन करने की बात हो या फिर आईपीएल में CSK के लिए।

close whatsapp