Asia Cup 2023: कोलंबो के RPS स्टेडियम में आया 'मोहम्मद सिराज' नाम का तूफान, श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से किया तहस-नहस - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: कोलंबो के RPS स्टेडियम में आया ‘मोहम्मद सिराज’ नाम का तूफान, श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से किया तहस-नहस

श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Mohammad Siraj (Pic Source-Twitter)
Mohammad Siraj (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने काफी घातक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में चार विकेट झटके और श्रीलंका टीम के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

बता दें, श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला अभी तक काफी खराब साबित हुआ है क्योंकि मोहम्मद सिराज ने मात्र तीन ओवर के अंदर ही 5 विकेट झटक लिए हैं। उन्होंने एक ही ओवर में चार बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की राह दिखाई। मुकाबले का चौथा ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज ने इसी ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज पाथुम निस्सांका को मात्र दो रन पर आउट किया।

इसके बाद इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने सदीरा समरविक्रमा को आउट किया। सदीरा समरविक्रमा बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। चरिथ असलंका भी अपना खाता नहीं खोल पाए और पहली गेंद पर आउट हो गए। भले ही मोहम्मद सिराज इस ओवर में हैट्रिक ना ले पाए हो लेकिन उन्होंने अपने इसी ओवर में चौथा विकेट झटका। धनंजय डी सिल्वा 4 रन बनाकर आउट हो गए।

दासुन शनाका का विकेट भी मोहम्मद सिराज ने अपने नाम किया

मोहम्मद सिराज ने इस ओवर में काफी अच्छी गेंदबाजी की। हालांकि इसके बाद मोहम्मद सिराज ने इस मैच का 6वां ओवर फेंका और श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका को भी पवेलियन की राह दिखाई। दासुन शनाका भी इस मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए और चार गेंदों में 0 पर आउट हो गए।

मोहम्मद सिराज ने इस मैच में अपना पांच विकेट हॉल मात्र 15 गेंदों में ही पूरा किया। श्रीलंका ने मात्र 12 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं जिसमें से 5 विकेट मोहम्मद सिराज ने झटके है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए