Asia Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने हासिल की यह खास उपलब्धि, आप भी देख रह जाएंगे दंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने हासिल की यह खास उपलब्धि, आप भी देख रह जाएंगे दंग

एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 50 रन ही बनाए है।

Mohammad Siraj (Pic Source-Twitter)
Mohammad Siraj (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने काफी घातक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में चार विकेट झटके और श्रीलंका टीम के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

बता दें, श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला अभी तक काफी खराब साबित हुआ है क्योंकि मोहम्मद सिराज ने इस मैच में श्रीलंका टीम के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। उन्होंने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मात्र तीन ओवर में ही अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया।

बता दें, मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 16 गेंदों में 5 विकेट झटके और एक खास उपलब्धि अपने नाम की। वो वनडे क्रिकेट में 5 विकेट हॉल पूरा करने वाले सबसे तेज गेंदबाज है। वो और श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास यह उपलब्धि को हासिल करने में पहले स्थान पर है। इन दोनों ने 16 गेंदों में ही इस उपलब्धि को अपने नाम किया है।

मोहम्मद सिराज की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे श्रीलंका टीम के बल्लेबाज हुए पस्त

बता दें, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जिंबॉब्वे के शानदार ऑलराउंडर रायन बर्ल है। उन्होंने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2022 में 18 गेंदों में पूरी की थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नीदरलैंड के टिम वैन डेर गुगटेन है जिन्होंने कनाडा के खिलाफ 2013 में 20 गेंदों में 5 विकेट हॉल पूरा किया था।

पाकिस्तान के उस्मान खान ने 2017 में 21 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। मोहम्मद सिराज की इस गेंदबाजी की तमाम लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। बता दें, एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 50 रन ही बनाए है। भारत को मैच जीतने के लिए 51 रनों की जरूरत है। मोहम्मद सिराज ने इस मुकाबले में 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके जबकि हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट अपने नाम किए।

close whatsapp
घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान- WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट- महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी- टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव) टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर- टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है? भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-