IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Mohammed Shami ने किया ये बड़ा कारनामा, 16 साल बाद हुआ ऐसा  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Mohammed Shami ने किया ये बड़ा कारनामा, 16 साल बाद हुआ ऐसा 

मोहाली वनडे में शमी ने ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों का किया शिकार

Mohammed Shami (Image Credit- Twitter)
Mohammed Shami (Image Credit- Twitter)

IND vs AUS 1st ODI: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज का पहला मैच आज 19 सितंबर, शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है।

साथ ही बता दें इस पहले वनडे मैच में अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बड़े कारनामे को अपने नाम कर लिया है। गौरतलब है कि मैच में शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों का शिकार किया।

Mohammed Shami ने किया ये बड़ा कारनामा

बता दें कि इस मैच में शमी ने अपने कोटे के फेंके गए 10 ओवरों में 51 रन देकर पांच विकेट निकाले। शमी को अपने आखिरी दो विकेट ऑस्ट्रेलियाई पारी के 49वें और अपने 10वें ओवर में मिले। तो वहीं इन 5 विकेट लेने के बाद शमी पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिसने भारतीय सरजमीं पर करीब 16 साल बाद एक पारी में 5 विकेट लिए हों।

देखें शमी का ये कारनामा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच, पहली पारी का हाल:

तो वहीं आपको मोहाली में खेले जा रहे इस पहले वनडे मैच के बारे में जानकारी दें तो भारत ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गेंदबाजों ने सही कर दिखाया। मैच में ऑस्ट्रेलिया भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे 276 रनों पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वाॅर्नर ही 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल पाए, तो स्टीव स्मिथ ने 41 व जोश इंग्लिश ने 45 रन जोड़े। दूसरी ओर, भारत की ओर से मोहम्मद शमी के 5 विकेट के अलावा जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन व रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या भारत रोहित और विराट की गैर-मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया से मिले 277 रनों के टारगेट का चेज कर पाती है या नहीं?

ये भी पढ़ें- U19 Men’s Cricket World Cup 2024: टूर्नामेंट की तारीख की हुई घोषणा, जानें वो सभी जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए