भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
मोहम्मद शमी को इंस्टा का चस्का पड़ा भारी, फैन्स ने उड़ाया नई तस्वीर का जमकर मजाक
मोहम्मद शमी ने हाल ही में कुछ तस्वीरें की इंस्टा पर पोस्ट।
अद्यतन - Jan 20, 2024 2:17 pm

मोहम्मद शमी भले ही क्रिकेट के मैदान पर इन दिनों एक्टिव नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर शमी हर दिन के साथ कुछ ना कुछ पोस्ट कर रहे हैं। जो फैन्स को भी काफी पसंद आता है, लेकिन इस बार शमी ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है कि फैन्स उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और उन्हें Troll कर रहे हैं।
हाल ही में मिला सबसे बड़ा अवॉर्ड
टीम इंडिया साल 2023 में वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं कर पाई थी, लेकिन उस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी की रफ्तार का जादू ऐसा चला कि हर कोई उनका मुरीद हो गया। जहां शमी ने पूरे टूर्नामेंट में 24 विकेट अपने नाम किए और उसके बाद उनके लिए सब कुछ बदल गया। इस प्रदर्शन के चलते उनको हाल ही में Arjuna Award से सम्मानित किया गया है और वो इससे जुड़े पोस्ट लगातार शेयर कर रहे हैं।
फैन्स ने तो मोहम्मद शमी को भी Troll कर डाला गुरू
*मोहम्मद शमी ने हाल ही में कुछ तस्वीरें की इंस्टा पर पोस्ट।
*इन तस्वीरों में शमी नजर आ रहे हैं काफी ज्यादा ही अलग लुक में।
*जिसे लेकर फैन्स ने कर दिया तेज गेंदबाज को जमकर Troll
*किसी ने शमी को जादूगर कहा, तो किसी ने पूछा शादी कर रहे हो फिर से।
ये नया पोस्ट शेयर किया है तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने
पहले 2 टेस्ट मैचों का नहीं हैं शमी हिस्सा
वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद से शमी ने टीम इंडिया से एक भी मैच नहीं खेला है, जिसका कारण है उनका चोटिल होना। दूसरी ओर टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसके शुरूआती 2 मैचोंं के लिए भी शमी का टीम में चयन नहीं हुआ है। ऐसे में बाकी के 3 मैचों में उनकी एंट्री हो सकती है, वैसे टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हो रहा है और पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं शमी की जगह पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए आवेश खान को लिया गया है, लेकिन सिराज, बुमराह और मुकेश के चलते शायद ही आवेश को अंतिम 11 में मौका मिले।
हाल ही में बल्लेबाजी वाली रील वीडियो की थी शेयर
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो