मोहम्मद शमी

वर्ल्ड कप जिताने के लिए भूल गया सब दर्द, हर मैच के बाद के बाद लिया इंजेक्शन, अब जाकर हुआ खुलासा

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट किए थे अपने नाम।

Indian Cricket Team. (Image Source: X)
Indian Cricket Team. (Image Source: X)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मेन इन ब्लू के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वो टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि 33 वर्षीय खिलाड़ी ने एड़ी की चोट के साथ वर्ल्ड कप खेला और उन्होंने दर्द का इंजेक्शन लेकर टूर्नामेंट खेला।

मोहम्मद शमी ने इंजेक्शन लेकर खेला पूरा वर्ल्ड कप

न्यूज 18 के हवाले से उनके एक बंगाल टीम के साथ प्लेयर ने कहा कि, “शमी को बायीं एड़ी की पुरानी समस्या है। बहुत से लोग नहीं जानते कि वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने नियमित रूप से इंजेक्शन लिए और दर्द के बावजूद पूरा टूर्नामेंट खेला, लेकिन आपको यह समझना चाहिए कि जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, प्रत्येक छोटी या बड़ी चोट से उबरने में अधिक समय लगता है।”

आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया था। वो सात मैचों में 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से शमी ने भारत के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है। उम्मीद थी कि, वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे लेकिन अनफिट होने की वजह से वो इस सीरीज से भी बाहर हो गए।

इस वर्ल्ड कप में शमी ने तीन बार पांच विकेट हॉल लिया था। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में आया था जहां उन्होंने 57 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे।

बात अगर वनडे विश्व कप के फाइनल की करें तो केएल राहुल (66) और विराट कोहली (54) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड (137) और मार्नस लाबुशेन (58*) की पारियों के दम पर भारत को हराकर छठी बार आईसीसी वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें: काठमांडू जिला अदालत ने संदीप लामिछाने को रेप का दोषी पाया

close whatsapp