'पिक्चर अभी बाकी है'- केकेआर के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने के बाद सिराज - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘पिक्चर अभी बाकी है’- केकेआर के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने के बाद सिराज

केकेआर के खिलाफ मैच में मोहम्मद सिराज ने किया था शानदार प्रदर्शन।

Royal Challengers Bangalore team. (Photo Source: IPL/BCCI)
Royal Challengers Bangalore team. (Photo Source: IPL/BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ बैंगलोर की जीत के बाद अन्य टीमों को एक खास संदेश दिया है। 30 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने कोलकाता को तीन विकेट से हराया था। मैच जीतने के बाद मोहम्मद सिराज ने एक खास ट्वीट किया।

सिराज ने जो ट्वीट किया वो,  उसमें वो अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से काफी संतुष्ट दिखे, साथ ही में यह भी कहा कि, उन्होंने हमेशा खुद की काबिलियत पर भरोशा किया है। उन्होंने आगे लिखा कि अभी भी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना अभी बाकी है और इस सीजन में आरसीबी को उत्कृष्ट बनाने में मदद करने के लिए बेहद उत्सुक हैं।

सिराज ने अपने ट्वीट में कहा “मुझे अपने ऊपर हमेशा से ही विश्वास था। जब आपकी गेंद बात करती है तो फिर अच्छा लगता है। पिक्चर अभी बाकी है।” मैच के बाद तेज गेंदबाज द्वारा किया गया ये ट्वीट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। और फैंस भी इस पर तरह-तरह के प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यहां देखिए मोहम्मद सिराज का वह ट्वीट

मोहम्मद सिराज ने इस मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 25 रन देकर 1 विकेट लिया। सिराज के अलावा आरसीबी के बाकी गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसी वजह से वो केकेआर को इतने कम स्कोर पर रोकने में कामयाब रहे।

आपको बता दें कि केकेआर के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी के लिए वनिंदू हसरंगा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। हसरंगा के अलावा आकाशदीप ने तीन, हर्षल पटेल ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। पहले मुकाबले में आरसीबी की गेंदबाजी काफी खराब रही थी और वहां उनकी टीम 205 रन का बचाव नहीं कर पाई थी।

वहीं इस मुकाबले में जहां बैंगलोर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन यहां उनकी बल्लेबाजी फ्लॉप रही। 129 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी आरसीबी को जीत के लिए आखिरी ओवर तक संघर्ष करना पड़ा था।

close whatsapp