RR के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को मिला माइक हेसन का साथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

RR के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को मिला माइक हेसन का साथ

प्लेऑफ के दोनों मुकाबलों को मिलाकर मोहम्मद सिराज ने अपने 6 ओवरों में 72 रन लुटाए।

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में क्वालीफायर 2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 7 विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले में जहां एक तरफ राजस्थान के ताबड़तोड़ ओपनर जोस बटलर ने नाबाद शतकीय पारी खेली, वहीं दूसरी ओर बैंगलोर टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।

सिराज ने 2 ओवर में 31 रन लुटाए जिसकी वजह से राजस्थान के बल्लेबाजों को बेहतरीन शुरुआत मिली और उन्होंने 158 रन के लक्ष्य को मात्र 18.1 ओवर में हासिल कर लिया। हालांकि, आरसीबी टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन ने सिराज का बचाव करते हुए कहा कि सिराज अगले सीजन में धमाकेदार वापसी करेंगे।

मोहम्मद सिराज ने इस सीजन में 15 मुकाबलों में 10.08 के इकोनॉमी और 57.11 के गेंदबाजी औसत से 9 विकेट हासिल किए हैं। यही नहीं, इस संस्करण में वो एक सीजन में 30 या उससे ज्यादा छक्के खाने वाले पहले गेंदबाज भी बने हैं। सिराज को आखिरी लीग मुकाबले में प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था लेकिन टीम ने उन पर एक बार फिर भरोसा दिखाया और प्लेऑफ के मुकाबलों में टीम में स्थान दिया।

मोहम्मद सिराज को मिला माइक हेसन का साथ

प्लेऑफ के दोनों मुकाबलों को मिलाकर सिराज ने अपने 6 ओवरों में 72 रन लुटाए और मात्र 1 विकेट हासिल किया था। राजस्थान के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान हेसन ने कहा कि, सिराज एक बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन उन्होंने इस सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि वो अगले सीजन में धमाकेदार वापसी करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, उनको नई गेंद से ज्यादा स्विंग नहीं मिली और ना ही वह ज्यादा विकेट चटका पाए जिसकी वजह से वो अपना आत्मविश्वास खोते हुए नजर आए।

बाकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करते हुए हेसन ने कहा कि, ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया। उनका औसत इस सीजन में लगभग 30 का रहा। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने कठिन समय में विकेट चटकाकर टीम को दिए। हमने पहले विराट से नंबर तीन पर बल्लेबाजी कराई लेकिन फिर उनसे ओपनिंग करवाना बेहतर समझा।

उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती मुकाबलों में उनकी बल्लेबाजी काफी साधारण रही लेकिन बाद में उन्होंने कमाल की वापसी की। 4-5 पारियों में उनकी बल्लेबाजी देखने योग्य थी। अगर सब चीजों को मिलाकर देखा जाए तो मैं अपने ही टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं।

close whatsapp