ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद विराट ने मुझसे कुछ ऐसा कहा जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा- सिराज - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद विराट ने मुझसे कुछ ऐसा कहा जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा- सिराज

मोहम्मद सिराज को RCB ने आईपीएल 2022 के लिए किया है रिटेन।

Virat Kohli and Mohammed Siraj. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Virat Kohli and Mohammed Siraj. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद विराट कोहली द्वारा उन्हें बताई गई बातों पर खुल कर बात की। सिराज ने कहा कि कोहली ने उनसे कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जो किया है वह अविश्वसनीय उपलब्धि है। कोहली ने सिराज से यह भी कहा कि कंगारूओं की धरती पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जो किया उसे लोग कभी नहीं भूलेंगे।

27 वर्षीय सिराज ने यह भी कहा कि कोहली ने उनसे जो कहा वह वह कभी नहीं भूल सकते। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के एक पॉडकास्ट में मोहम्मद सिराज ने कहा कि, “विराट कोहली ने मुझसे कुछ ऐसा कहा जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद उन्होंने कहा, ‘मियां, अच्छी गेंदबाजी, आपने ऑस्ट्रेलिया में जो किया वह अविश्वसनीय है। आपने वहां जो किया उसे कोई नहीं भूल पाएगा। इसे बनाए रखें और अपना ध्यान फिटनेस पर रखें और कड़ी मेहनत करते रहें।”

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल मेगा नीलामी से पहले मोहम्मद सिराज को रिटेन किया

सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने जो 3 टेस्ट मैच खेले, उसमें सिराज ने 13 विकेट झटके और इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 30 से भी कम का रहा था। साथ ही उन्होंने इस दौरान एक पांच विकेट हॉल भी लिया।

RCB ने 2022 आईपीएल मेगा नीलामी से पहले विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को बरकरार रखने का फैसला किया। कोहली को जहां 15 करोड़ रुपये का वेतन दिया जाएगा, वहीं मैक्सवेल और सिराज को क्रमश: 11 करोड़ रुपये और 7 करोड़ रुपये मिलेंगे। सिराज ने अब तक आईपीएल में 50 मैच खेले हैं और 28.74 की औसत से 50 विकेट लिए हैं।

उन्होंने अपने विकेट भी सिर्फ 20.56 के स्ट्राइक रेट से लिए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम को प्रतियोगिता के एलिमिनेटर चरणों में IPL के 2021 संस्करण से बाहर होना पड़ा था। आरसीबी ने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। वो 12 और 13 फरवरी को होने वाली बहुप्रतीक्षित आईपीएल मेगा ऑक्शन में अपने लिए मजबूत टीम बनाना चाहेंगे।

close whatsapp