भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
मोहम्मद सिराज की दमदार गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाज हुए पस्त, भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में की बेहतरीन शुरुआत
इस मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
अद्यतन - Jan 3, 2024 2:19 pm

इस समय दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच Newlands Cricket Ground, केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि अभी तक उनका यह फैसला काफी गलत साबित हुआ है।
भारतीय टीम की ओर से बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने शुरुआती तीन ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में शुरुआत से ही काफी अच्छी गेंदबाजी की है और दक्षिण अफ्रीका के ऊपर दबाव बनाया हुआ है।
दक्षिण अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज एडन मार्करम इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 2 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद सिराज की बेहतरीन गेंद को मार्करम सही तरीके से खेल नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले से लगकर तीसरी स्लिप पर खड़े यशस्वी जायसवाल के पास गई जहां उन्होंने काफी अच्छा कैच पकड़ा।
इसके बाद मोहम्मद सिराज ने इन्फॉर्म बल्लेबाज और अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे डीन एल्गर को आउट किया। डीन एल्गर भी इस मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 15 गेंदों में चार रन बनाकर आउट हो गए।
मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम को दी शानदार शुरुआत
डीन एल्गर को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया। फिलहाल भारतीय टीम ने इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत की है और उन्हें मेजबान को उनकी पहली पारी में कम स्कोर पर रोकना बेहद जरूरी है।
बता दें, पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और यही वजह है कि उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। पहले टेस्ट मैच को दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 32 रनों से अपने नाम किया था। अब अगर भारतीय टीम को इस टेस्ट सीरीज में बराबरी करनी है तो उन्हें यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो