पृथ्वी शॉ का बल्लेबाजी से ज्यादा GYM पर है फोकस, REEL के जरिए ना जाने क्या साबित कर रहे हैं
दिल्ली टीम अब नहीं दे रही पृथ्वी शॉ को मौका।
अद्यतन - मई 3, 2023 3:21 अपराह्न

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस साल IPL में बुरी तरह फ्लॉप रहे, टीम ने इस खिलाड़ी को लगातार मौके दिए और शॉ उन मौकों को नहीं भुना पाए। नतीजा ये रहा की फिर इस बल्लेबाज को अंतिम 11 से ड्रॉप कर दिया गया, दूसरी शॉ इंस्टा रील्स के जरिए ना जाने क्या साबित करने में लगे हैं।
IPL 2023 पृथ्वी शॉ के लिए बुरे सपने जैसा है
जी हां, IPL 2023 से पृथ्वी शॉ को काफी उम्मीदें थे, साथ ही उनका घरेलू सत्र भी शानदार रहा था। लेकिन उन्होंने इस लीग में दिल्ली टीम को काफी निराश किया, शॉ ने अभी तक IPL 2023 में 6 मैच खेले हैं और उसमें सिर्फ 47 रन ही बनाए हैं।
पृथ्वी शॉ GYM में वजन कम करने में लगे हैं!
*दिल्ली टीम अब नहीं दे रही पृथ्वी शॉ को मौका।
*इस बीच शॉ ने एक नई रील वीडियो इंस्टा पर की शेयर।
*GYM में कड़ी मेहनत कर रहा है ये बल्लेबाज अब।
*साथ ही शॉ ने कैप्शन में उत्साह से लबरेज शब्द लिखे हैं।
ये है पृथ्वी शॉ की GYM वाली रील
DC टीम ने कम स्कोर बनाकर भी जीता मैच
दूसरी ओर कल IPL में दिल्ली और गुजरात का मैच खेला गया था, वहीं इस मैच में दिल्ली टीम ने सिर्फ 130 रन बनाए थे। लेकिन उसके बाद भी डेविड वॉर्नर की टीम ने इस मैच को अपने नाम कर लिया, वहीं आखिरी गेंद तक गए इस शानदार मुकाबले में ईशांत शर्मा ने बेहद धमाकेदार गेंदबाजी की और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।