रवि शास्त्री ने शेयर किया उनके क्रिकेट करियर का खास पल, जब उन्हें सबसे ज्यादा खुशी हुई - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवि शास्त्री ने शेयर किया उनके क्रिकेट करियर का खास पल, जब उन्हें सबसे ज्यादा खुशी हुई

बीसीसीआई के नमन अवाॅर्ड्स में हाल में ही शास्त्री को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड से संम्मानित किया है। 

Ravi Shastri (Image Credit- Twitter X)
Ravi Shastri (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा हाल में ही 23 जनवरी, मंगलवार को हैदराबाद में नमन क्रिकेट अवाॅर्ड्स सेरेमनी संपन्न हुई। इस सेरेमनी में वर्तमान भारतीय क्रिकेटर्स के अलावा कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी देखने को मिले।

दूसरी ओर, इस कार्यक्रम में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड से संम्मानित किया गया। इसके अलावा पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर को भी इस अवाॅर्ड से नवाजा गया।

तो वहीं इस अवाॅर्ड सेरेमनी का मंच संचालन कर रहे हर्षा भोगले ने, रवि शास्त्री से इस अवाॅर्ड को मिलने के दौरान पूछा कि हमें अपने 40 साल से अधिक समय से क्रिकेट से जुड़े करियर के कुछ बेहतरीन पलों के बारे में बताएं, तो शास्त्री ने कहा-

आपने यहां कुछ शानदार पलों को दिखाया जिसमें 1985 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच शामिल था। 1983 में लाॅर्ड्स की बालकनी में एक विशेष रात थी क्योंकि हमने वर्ल्ड कप जीता था। इसके अलावा आप जानते हैं कि वेस्टइंडीज में शतक और ऑस्ट्रेलिया में दोहरा शतक कुछ बेहतरीन पल हैं। साथ ही जब वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में एमएस धोनी ने विजयी छक्का लगाया, 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कमेंट्री, मेरे कुछ शानदार पलों में शामिल हैं।

हालांकि, इसके बाद जब आप मुझे पूछेंगे कि सबसे यादगार वाला पल कौनसा है। तो वो है जब 2021 में गाबा टेस्ट मैच में हम लाइन से आगे निकल गए और ऋषभ पंत ने हमें जीत दिलाई। इसके लिए मैं अपने सारे खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहता हूं।

देखें रवि शास्त्री की यह वीडियो

दूसरी ओर, आपको भारत के लिए 230 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले शास्त्री के कोचिंग करियर के बारे में बताएं तो उनके समय के दौरान भारत ने टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करना शुरू किया। इसके अलावा भारत ने भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में उपविजेता और 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया था।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले इंग्लैंड को झटका, वीजा ना मिलने के कारण ये खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए