जडेजा ने धोनी के लिए जो पोस्ट शेयर किया है, उसका कैप्शन देख रोना आ जाएगा आपको!
जडेजा ने IPL ट्रॉफी के साथ 2 तस्वीरें की सोशल मीडिया पर शेयर।
अद्यतन - May 30, 2023 12:31 pm

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद धोनी और जडेजा की तस्वीरें अभी तक वायरल हो रही है, CSK के खिताब जीतने के बाद इन दोनों दिग्गजों का प्यार देख फैन्स भी इमोशनल हो गए। वहीं बाद में ऑलराउंडर ने सोशल मी़डिया पर ट्रॉफी के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की और थाला के लिए एक दिल जीत लेने वाला कैप्शन लिखा।
धोनी को कूद कर गले लगाया था जडेजा ने
आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करने वाली CSK के लिए मैच के हीरो जडेजा थे, जैसे ही जडेजा ने चौका लगाया उसके बाद हर कोई आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और फिर ऑलराउंडर ने भागते हुए धोनी को जोर से गले लगा लिया।
ये वीडियो हो गया सोशल मीडिया पर वायरल
जडेजा ने धोनी के लिए क्या कमाल लाइन लिखी है
*जडेजा ने IPL ट्रॉफी के साथ 2 तस्वीरें की सोशल मीडिया पर शेयर।
*तस्वीरों में ऑलराउंडर अपनी वाइफ और धोनी के साथ आ रहा है नजर।
*साथ ही जडेजा ने कैप्शन में लिखी थाला के लिए काफी इमोशनल बात।
*जड्डू ने लिखा- सिर्फ आपके लिए माही भाई, कुछ भी कर सकते हैं आपके लिए।
माही के लिए सर जडेजा का खास पोस्ट आप भी देख लो
थाला ने अपने संन्यास को लेकर भी दे दिया बयान
वहीं मैच के बाद धोनी ने अपने संन्यास पर भी बयान दे दिया, उन्होंने कहा की वो एक साल और खेलना चाहते हैं और ये उनके फैन्स के लिए एक गिफ्ट की तरह होगा। लेकिन माही ने बोला ये पूरी तरह उनके शरीर पर निर्भर करता है और अभी 6-7 महीने हैं सोचने के लिए।