महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे एक अलग खिलाड़ी बना दिया - केदार जाधव - क्रिकट्रैकर हिंदी

महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे एक अलग खिलाड़ी बना दिया – केदार जाधव

MS Dhoni, Virat Kohli & Kedar Jadhav. (Photo Source: Getty Images)
MS Dhoni, Virat Kohli & Kedar Jadhav. (Photo Source: Getty Images)

केदार जाधव ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद एकबार फिर से भारतीय टीम में अपनी जगह को बना लिया. कठिन समय में रन बनाने की वजह से उन्हें टीम में जगह मिल गयीं साथ ही अपनी बल्लेब्ज़ी के अलावा जाधव जरूरत पड़ने में स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते है जिसकी वजह से टीम को एक अतिरिक्त विकल्प मिल जाता है. जाधव ने अफ्रीका दौरे से वापस आने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ़ करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय करियर में धोनी ने जब मेरे से गेंदबाजी करवाई उसके बाद से मैं एक अलग खिलाड़ी बन गया हूँ.

धोनी की कप्तानी में खेलने का मौका मिला

इंडियन प्रीमियर लीग 11 वें सीजन में केदार जाधव को चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी के दौरान 7.8 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा था. एक पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाने वाले केदार जाधव अपने अजीबोगरीब एक्शन की वजह से साझेदारी तोड़ने वाले एक गेंदबाज बन गयें जो टीम को कठिन हालात में विकेट दिलाने का काम करते है.

मैं एक अलग खिलाड़ी बन गया

भारतीय में पहली बार खेलने के बाद केदार जाधव ने बोला कि कैसे वह अब एक अगल खिलाड़ी बन गयें है. केदार जाधव ने सीएसके की वेबसाइट में दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि “मैं ये जरुर कहना चाहूँगा कि जब धोनी भाई ने मुझे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने के लिए कहा उसके बाद से मैं एक अलग खिलाड़ी बन गया था मैं कभी ये नहीं सोचा था कि मैं भारतीय टीम के लिए एक गेंदबाज बनकर विकेट हासिल करूँगा.”

खुलकर खेलने का मौका देते है

महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ़ करते हुए केदार जाधव ने आगे कहा कि “वह हर खिलाड़ी को खुलकर खेलने का पूरा मौका देते है साथ ही उन्हें पता है कि किस खिलाड़ी से उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है और यही उनकी सबसे बड़ी अच्छी बात है. चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने का मतलब माही भाई के साथ एकबार फिर से मैदान में उतरना जो काफी अच्छी बात है.”

close whatsapp