‘अगर वो इंडिया नहीं खेला तो…..’- ईशान किशन को लेकर पहले ही एमएस धोनी ने की थी भविष्यवाणी
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन ने जड़ा था दोहरा शतक।
अद्यतन - Dec 11, 2022 11:27 am

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में शानदार 210 रनों की पारी खेली। और उनकी इसी पारी के बदौलत टीम इंडिया इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
हालांकि, इशान ने इस फॉर्मेट में पहला तिहरा शतक बनाने के सुनहरे अवसर से चूकने पर अफसोस जताया। वहीं, इशान किशन के कोच उत्तम मजूमदार ने पॉकेट डायनामाइट के नाम से मशहूर ईशान किशन की तेजी से रन बनाने की क्षमता का राज खोला और साथ ही में उनको लेकर कुछ और बातें बताई।
किशन ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 24 चौके और 10 छक्के बड़े-बड़े भी जड़े। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी 91 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल हैं। इसी बीच 24 वर्षीय के कोच उत्तम मजूमदार ने विकेटकीपर-बल्लेबाज के ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी और यह भी खुलासा किया कि एमएस धोनी ने ईशान किशन को डेब्यू से पहले क्या बताया था?
ईशान किशन के कोच ने खोले कुछ बड़े राज
हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से मजूमदार ने कहा, “ईशान के भारत के लिए डेब्यू करने से पहले ही, धोनी ने उनसे कहा था कि अगर उनके जैसी प्रतिभा लंबे समय तक देश के लिए नहीं खेलती है, तो वह किसी और के साथ नहीं बल्कि खुद के साथ अन्याय करेंगे।” मजूमदार ने बताया कि ईशान ने जब झारखंड का प्रतिनिधित्व करना शुरू किया तब धोनी ने भी उनकी प्रतिभा का लोहा माना था।
मजूमदार ने आगे बताया कि, ‘‘ ज्यादा लोगो कों यह बात पता नहीं है कि जब बिहार की रणजी टीम पर प्रतिबंध लगा था तब मैं भी उनकी संभावित खिलाड़ियों की सूची में था। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी और मैं एक ही कमरे में रहते थे। उन्होंने कहा, ‘‘ईशान जब प्रशिक्षण के लिए आये थे तब उनका कद-काठी इतना छोटा था कि मुझे उन्हें हाथ नीचे करके गेंदबाजी करनी होती थी। लेकिन उसका कवर ड्राइव देकर मैंने उनके पिता को कह दिया था कि अगर उसकी किस्मत बहुत खराब हुई तभी वह भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करेगा।”