महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में किस भारतीय खिलाड़ी को देखना चाहते है - क्रिकट्रैकर हिंदी

महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में किस भारतीय खिलाड़ी को देखना चाहते है

MS Dhoni
MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

एक बार फिर से हम सभी को भारतीय टीम के महान कप्तानों में शामिल और वर्तमान समय में टीम इंडिया के लिए सीमित ओवरों में विकेटकीपिंग की भूमिका निभाने वाले महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बनकर वापसी करेंगे. चेन्नई इस आईपीएल सीजन में 2 साल के बैन के बाद वापसी कर रही है.

लोकल खिलाड़ियों को लेना होगा

महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई के कप्तान के रूप में वापसी करते हुए अपनी फ्रेंचाइजी से आईपीएल में खिलाड़ियों को लेते समय इस बात को तवज्जो देने को कहा कि वे लोकल खिलाड़ी होंगे तो अच्छा होगा और उन्होंने अपनी इस बयान में इस बात को साफ़ कर दिया कि वे अश्विन को टीम में जरुर लेना चाहेंगे क्योंकी वे लोकल खिलाड़ी है और धोनी इस बात से भी परिचित है कि चेन्नई अश्विन के लिए आरटीएम का प्रयोग नहीं कर सकती क्योंकी वे पहले ही तीन भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर चुके है. इस पर धोनी ने कहा कि “हम अश्विन को अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकी वे लोकल खिलाड़ी है और हम टीम में लोकल खिलाड़ियों को चाहते है.” धोनी ने ये सारी बातें चेन्नई में एक प्रमोशनल इवेंट में कही.

हमें पता है कब किसे प्रयोग करना है

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बयान में आगे कहा कि “हमारे पास ब्रेंडन मक्कुलम, फाफ ड्यू प्लेसिस और ड्वेन ब्रावो जो हमारे विदेशी खिलाड़ी है उनमे से किसी दो के लिए ही आरटीएम का प्रयोग कर सकते है, लेकिन हमें इस बात का पता है कि कब किसे प्रयोग करना है. हमें अश्विन को नीलामी के दौरान खरीदना होगा पर मैं इतना कहना चाहता हूँ कि हमे इसके लिए इंतजार करना होगा.”

हमें एक अच्छी टीम बनाने पर ध्यान देना होगा

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को आईपीएल में बाकी टीमें भी खरीदना चाहती है जिसपर धोनी ने कहा कि “हमें नीलामी के दौरान इस बात को भी ध्यान में रखना होगा कि हमें एक मजबूत टीम बनानी है और किसी भी खिलाड़ी को खरीदने के लिए हमे इस बैट को ध्यान रखना होगा कि हम अधिक पैसे ना खर्च कर दे क्योंकी नीलामी के दौरान सभी टीम चेन्नई के पूर्व खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेंगे और हमे अपने इमोशन को अंदर रखकर एक मजबूत और पूरी टीम बनाने पर ध्यान देना होगा.”

close whatsapp