धोनी के डोले-शोले देख फैन्स का घूमा सिर, IPL में अब करेंगे गेंदबाजों की पिटाई!
चेन्नई टीम के सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई धोनी की एक तस्वीर।
अद्यतन - मार्च 18, 2023 1:39 अपराह्न

जैसे-जैसे IPL शुरू होने का दिन करीब आ रहा है, वैसे-वैसे CSK टीम के कप्तान यानी की धोनी भी लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। कभी नेट्स में उनके लंबे-लंबे छक्के, तो कभी अभ्यास के बीच उनके चाय पीने का अंदाज। माही से जुड़ी हर एक चीज कुछ ही देर में वायरल हो जाती है, लेकिन इस बार थाला की एक तस्वीर खबरों में आ गई है।
इस बार गेंदबाजी में कमजोर नहीं पड़ेगी धोनी की सेना
जी हां, साल 2022 के IPL में धोनी की टीम अपने प्रमुख गेंदबाज यानी की दीपक चाहर के बिना उतरी थी, जिसका नुकसान टीम को काफी हुआ था। लेकिन अब दीपक फिट हो चुके हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं IPL 2023 के लिए।
धोनी की ये तस्वीर नहीं देखी, तो कुछ नहीं देखा!
*चेन्नई टीम के सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई धोनी की एक तस्वीर।
*तस्वीर में माही बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान धोनी के डोले-शोलो ने बटोरी जमकर सुर्खियां।
*थाला की तस्वीर पर आ चुके हैं अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स।
सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है धोनी की ये तस्वीर
माही का हर वीडियो होता है वायरल
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम IPL 2023 के लिए
एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी और महेश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रसीद, निशांत संधू, काइल जैमिंसन, अजय मंडल और भगत वर्मा।