'एक-एक को टीम से बाहर कर दूंगा'- जब टीम इंडिया के प्लेयर्स पर भड़के थे कैप्टन कूल - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘एक-एक को टीम से बाहर कर दूंगा’- जब टीम इंडिया के प्लेयर्स पर भड़के थे कैप्टन कूल

साल 2014 में वेस्टइंडीज के भारत दौरे का है ये किस्सा

MS Dhoni ODI (Image Credit- Twitter)
MS Dhoni ODI (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और फिनिशिंग मास्टर के नाम से मशूहर महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है। दबाव भरी परिस्थितियों में भी धोनी बहुत ही शांत स्वभाव से मैदान पर काम लेते हैं। ऐसे बहुत ही कम मौके आए हैं जब उन्हें लाइव टीवी पर भड़कते हुए देखा गया हो।

जिसमें से हम आपको कुछ मुख्य घटनाओं के बारे में बताएं तो वह ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जाॅनसन से टकराना, नाॅन स्ट्राइकर एंड पर ध्यान न देने की वजह से मनीष पांडे पर भड़कना और आईपीएल के एक मैच के दौरान नो बाॅल को लेकर मैदान पर घुसना। धोनी के लगभग 15 साल से ज्यादा चले क्रिकेट करियर कुछ ही घटनाएं हैं जिसमें माही गुस्से में नजर आएं हो।

तो वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच रहे आर श्रीधर ने धोनी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा अपनी किताब ‘कोचिंग बियोंड- माय डेयज विद द इंडियन क्रिकेट टीम’ में क्रिकेट फैंस के साथ साझा किया है। श्रीधर ने बताया है कि खराब फील्डिंग के कारण एक बार धोनी ने टीम इंडिया की जमकर क्लास लगाई थी।

जब धोनी ने टीम इंडिया को दिया था अल्टीमेटम

बता दें कि, ये घटना साल 2014 में वेस्टइंडीज के भारत दौरे की है, जब कैरिबियाई टीम पांच वनडे, तीन टेस्ट और एक टी-20 मैच के लिए भारत दौरे पर थी। भारत वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी थी। लेकिन टीम इंडिया ने दूसरा वनडे 48 रन से जीत लिया था पर भारत की कमजोरियां ज्यों की त्यों रहीं।

बता दें कि, दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने धोनी के 40 गेंदों में 51 रनों की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे। तो वहीं इसके बाद जब वेस्टइंडीज रनों का पीछा करने उतरी तो 45 रनों के अंदर 8 विकेट गंवाने से पहले, उसने 2 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए थे और मैच में भारत से आगे चल रही थी, पर टीम इंडिया ने बेहतर गेंदबाजी के दम पर इस मैच में जीत दर्ज की थी।

हालांकि, मैच जीतने के बाद भी धोनी टीम इंडिया के प्रदर्शन से खुश नहीं थे, जिसकी झलक हमें मैच खत्म होने के बाद उनके द्वारा दिए गए इंटरव्यू में दिखती है। धोनी ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ चीजें छूट रही हैं। हमें अपने खेल में सुधार करना होगा। हम अपनी पूरी क्षमता के साथ नहीं खेले हैं। हम जीत गए, पर हम इसे हार सकते थे।

श्रीधर ने कहा ने अपनी किताब में लिखा कि जब टीम इंडिया जब ड्रेसिंग रूम में जा रही थी तब माही टीम इंडिया पर काफी भड़के थे। श्रीधर ने लिखा, ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही वह टीम पर भड़के। उन्होंने टीम को अल्टीमेटम दिया जिससे पता चल गया कि वे फील्डिंग और फिटनेस में कुछ स्टैंडर्ड को पूरा नहीं करते हैं, फिर चाहे वो बड़ा नाम ही क्यों ना हो।

अगर हमने फिटनेस में निर्धारित मानकों का पालन नहीं करते हैं तो वर्ल्ड कप हमारे हाथ से जा सकता है। तब मुझे पता चला कि वह टीम में किस तरह का फील्डिंग कल्चर लाना चाहते थे।

close whatsapp