मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने कोचिंग के लिए विज्ञापन जारी किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने कोचिंग के लिए विज्ञापन जारी किया

जिनको भी आवेदन भरना है उन्हें अपनी एप्लीकेशन 9 मई 2024 या उससे पहले भेज देनी होगी।

Mumbai Cricket Association (MCA) (Image Credit- Twitter X)
Mumbai Cricket Association (MCA) (Image Credit- Twitter X)

भारतीय घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन कोच का किसी भी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है। चाहे कोई भी राज्य हो वो यही चाहता है कि घरेलू क्रिकेट में उनके खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें और रणजी ट्रॉफी या बाकी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को अपने नाम करें।

राज्य क्रिकेट संघ यही चाहता है कि उनके खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर में भारतीय टीम की ओर से भाग ले। मुंबई क्रिकेट की बात की जाए तो ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस राज्य से अच्छा प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है। मुंबई क्रिकेट को भारतीय क्रिकेट का पावरहाउस भी कहा जाता है। इसी के साथ आज यानी 7 मई को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने एक विज्ञापन अपनी वेबसाइट पर जारी किया है जिसमें उन्होंने पुरुष और महिला आयु वर्ग की टीमों के लिए कोचिंग चयन, स्ट्रैंथ एवं कंडीशनिंग, फिजियोथैरेपिस्ट पदों और विभिन्न अन्य वर्टिकल के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

सीनियर चयन समिति के पद के लिए आवेदकों को विशिष्ट Criteria को पूरा करना होगा। उन्होंने कम से कम सात टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले होने चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को आवेदन से कम से कम 5 साल पहले प्रोफेशनल क्रिकेट से सेवानिवृत होना चाहिए। जिनको भी आवेदन भरना है उन्हें अपनी एप्लीकेशन 9 मई 2024 या उससे पहले भेज देनी होगी।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने कोचिंग पद के लिए जारी किया विज्ञापन

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज राजू कुलकर्णी के बदलाव के बाद एमसीए सीनियर चैन समिति के नए अध्यक्ष की तलाश कर रहे हैं। राजू कुलकर्णी जो पहले वरिष्ठ मुख्य चयनकर्ता के रूप में काम करते थे उन्होंने एमसीए की क्रिकेट सुधार समिति के अध्यक्ष की भूमिका ग्रहण कर ली है।

हालांकि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई के मुख्य कोच के पद के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है लेकिन ऐसा अनुमान है कि पिछले सत्र में मुंबई टीम को 8 साल में पहला रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाने वाले ओमकार साल्वी आगामी सत्र में भी टीम की भूमिका बरकरार रख सकते हैं। इससे मुंबई क्रिकेट में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए