बीसीसीआई से तंग आ चुके हैं मुरली विजय, कर रहे हैं विदेश से क्रिकेट खेलने की तैयारी!
साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुरली विजय ने खेला था अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच।
अद्यतन - Jan 14, 2023 12:45 pm

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मुरली विजय ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है और वह बेहतर मौके तलाशने के लिए विदेश की ओर भी रुख कर सकते हैं।
भारत के लिए साल 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले मुरली विजय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह बोर्ड द्वारा लगातार नजरअंदाज किए जाने से तंग आ चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह विदेश में अपना क्रिकेट लक आजमान चाहते हैं।
मुरली विजय कर सकते हैं विदेश का रुख
बता दें कि पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रहे WV रमन से स्पोर्ट स्टार के एक वीकली शो पर बात करते हुए मुरली विजय ने अपने दिल की बात कही। मुरली ने हंसते हुए कहा, मैं मेरा लगभग बीसीसीआई के साथ काम पूरा हो चुका है और विदेशों में अवसरों की तलाश कर रहा हूं। मैं थोड़ा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना चाहता हूं।
मुरली ने आगे कहा, भारत में 30 के बाद क्रिकेट खेलना एक धब्बे के समान है। मुझे लगता है कि इसके बाद लोग हमें सड़क पर चलते हुए 80 साल के एक बुजुर्ग के रूप में देखते हैं। मीडिया भी इसे अलग तरीके दिखाता है। मुझे लगता है कि आप 30 की उम्र के आस-पास पीक पर होते हैं।
मुझे यहां बैठकर लग रह है कि मैं अभी भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर सकता हूं, जैसी मैं कर सकता हूं। लेकिन दुर्भाग्य से मौके कम थे और इसके बाद मुझे बाहर मौके तलाशने पड़े। सच कहूं तो व्यक्तिगत तौर पर आप वही कर सकते हैं जो आपके हाथ में है और बाकी चीजों को नियंत्रित नहीं कर सकते।
बता दें कि मुरली विजय ने भारत के लिए 61 टेस्ट मैचों में 3928 रन और 17 वनडे मैचों में 339 रन बनाए हैं । वह आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में साल 2018 में टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद उनकी कभी भी टीम में वापसी नहीं हो पाई।