PCB और पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट के कारण संघर्ष कर रहे हैं बाबर आजम? पूर्व कोच ने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

PCB और पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट के कारण संघर्ष कर रहे हैं बाबर आजम? पूर्व कोच ने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए दिया बड़ा बयान

बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार पारियों में 21, 14, 1 और 41 रन ही बना पाए।

Babar Azam and Mushtaq Ahmed. (Image Source: Getty Images)
Babar Azam and Mushtaq Ahmed. (Image Source: Getty Images)

Pakistan’s tour of Australia 2023-24, AUS vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कोच मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) ने खराब दौर से गुजर रहे बाबर आजम (Babar Azam) को भारत के विराट कोहली की तरह दमदार वापसी करने के लिए खेल से ब्रेक लेने की सलाह दी।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान 2023 एशिया कप में नेपाल के खिलाफ 151 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद से संघर्ष कर रहे हैं। बाबर आजम (Babar Azam) आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भी फ्लॉप रहे और इसके कारण उन्हें खेल के तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान के कप्तान के पद से इस्तीफा देना पड़ा।

Babar Azam को ब्रेक की सख्त जरूरत है: Mushtaq Ahmed

पाकिस्तान कप्तानी से हटने के बाद बाबर ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में नई शुरुआत की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन कहानी वही है, क्योंकि वह पहले दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 21, 14, 1 और 41 रन ही बना पाए। जिसे देखते हुए मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) ने कहा बाबर आजम (Babar Azam) को ऑस्ट्रेलिया दौरे से आराम दिया जाना चाहिए था, जिसकी स्टार बल्लेबाज को सख्त जरूरत है।

यहां पढ़िए: इंजमाम के भतीजे की हुई पाक टीम से छुट्टी, 21 साल के प्लेयर को मिलेगा तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका

मुश्ताक अहमद ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा, “बाबर आजम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह हमारे हीरो हैं। उन्हें दुनिया के टॉप खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। हालांकि, बाबर को एशिया कप और वर्ल्ड कप हार जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, और फिर अफवाहों और कठिनाइयों के बीच कप्तानी गंवानी पड़ी। हमारी संस्कृति में अक्सर हम ब्रेक की आवश्यकता को महसूस नहीं कर पाते हैं।

बाबर थका हुआ है: मुश्ताक अहमद

अगर मैं टीम प्रबंधन या PCB का हिस्सा होता, तो बाबर को थोड़ा आराम देने का सुझाव जरूर देता। उनसे कहता इन तीन टेस्ट मैचों को छोड़ दो और आगामी सीरीज पर फोकस करो। अगर अगले टेस्ट मैच या वनडे मैच में कुछ नहीं हुआ, तो इतना बड़ा खिलाड़ी अचानक हार मान लेगा और उसका हौसला टूट जाएगा। कई बार हम छोटी-छोटी सफलताओं के लिए बड़ी उपलब्धियों को दांव पर लगा देते हैं।

यहां पढ़िए: शाहीन अफरीदी कैसे बने पाकिस्तान के T20I कप्तान? शाहिद अफरीदी के जवाब ने इंटरनेट पर लगाई आग

बाबर को मेंटल ब्रेक/मानसकि रूप से खेल से कुछ समय के लिए अलग होने की जरूरत है, क्योंकि वह थका हुआ है। हम दुनिया भर में कोचिंग देते हैं, और जब हमें लगता है कि कोई खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान है, तो हम उन्हें 2 या 3 मैचों का ब्रेक देते हैं। जब विराट कोहली फॉर्म में नहीं थे, तब उन्होंने भी तो ब्रेक लिया था और ब्रेक के लौटने के बाद उन्हें उतना संघर्ष नहीं करना पड़ा। पाकिस्तान के टीम प्रबंधन को जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी और बाबर को आराम करने की सलाह देनी चाहिए थी।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए