कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिलीज करने के बाद मुस्तफिजुर रहमान का पहला रिएक्शन आया सामने, जानें क्या कहा?
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता ने रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था।
अद्यतन - Jan 4, 2026 11:06 am

पिछले महीने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत में अपने साथ जोड़ा था। हालांकि, 3 जनवरी को बीसीसीआई के दिशानिर्देश के बाद केकेआर ने रहमान को रिलीज कर दिया है।
इस मामले को लेकर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक मीडिया बयान में बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे धार्मिक दुर्व्यवहार को लेकर भारतीयों में बढ़ते असंतोष के मद्देनजर क्रिकेट शासी निकाय ने नाइट राइडर्स को मुस्तफिजुर को टीम से रिलीज करने के लिए कहा है।
इसके बाद, एक मीडिया रिलीज में केकेआर ने एक आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि की कि उसने बीसीसीआई के निर्देशों का पालन करते हुए बांग्लादेश के दिग्गज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को टीम से बाहर कर दिया है। दूसरी ओर, अब केकेआर टीम से रिलीज होने के बाद मुस्तफिजुर रहमान का पहला रिएक्शन सामने आया है।
मुस्तफिजुर रहमान ने दी प्रतिक्रिया
कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा आईपीएल के 19वें सीजन से रिलीज करने के बाद, 30 वर्षीय मुस्तफिजुर रहमान ने बीडी क्रिकटाइम पर कहा- “अगर आपको टीम से निकाल दिया जाए तो आप और क्या कर सकते हैं?”
रहमान द्वारा दिए इस बयान में उन्होंने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा, लेकिन उनके इस छोटे बयान से निराशा जरूर झलकती है। खैर, जब पिछले ऑक्शन में रहमान के लिए केकेआर ने 9.20 करोड़ रुपए की बोली लगाई, तो वह आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए थे।
हालांकि, अब वह आईपीएल के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा वह अगर आगामी आईपीएल सीजन में खेलते और 12 विकेट हासिल कर लेते तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच जाते। और शाकिब अल हसन (71 विकेट) को पीछे छोड़ सकते थे।